76 की उम्र में भी हेमा मालिनी की स्किन बेहद फ्रेश और रेडिएंट दिखती है। इसके पीछे कोई बोटॉक्स या हाई-एंड ट्रीटमेंट नहीं, बल्कि उनका घरेलू स्किन केयर फॉर्मूला है।
हेमा मालिनी का ब्यूटी सीक्रेट
अगर आपको भी हेमा मालिनी जैसी चमकदार और ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो उनका सिंपल घरेलू नुस्खा अपनाना फायदेमंद साबित हो सकता है।
ईशा देओल ने बताया नुस्खा
नुस्खा हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने एक वीडियो में बताया कि वो भी अपनी मम्मी हेमा मालिनी का ये ब्यूटी टिप्स फॉलो करती हैं। इसे टैन हटाने के लिए बेस्ट और असरदार तरीका मानती हैं।
ग्लिसरीन और नींबू सीरम
हेमा मालिनी सालों से ग्लिसरीन और नींबू का मिक्स बनाकर रात को सोने से पहले अपने चेहरे और बॉडी पर लगाती हैं, जिससे स्किन की टैनिंग धीरे-धीरे कम होती जाती है।
सीरम कैसे बनाएं?
इस घरेलू नुस्खे को बनाना बहुत आसान है। बस थोड़ी सी ग्लिसरीन लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर एक सीरम जैसा मिक्स तैयार कर लें और रात को चेहरें पर लगाएं।
त्वचा की ड्राइनेस दूर होना
नींबू और ग्लिसरीन का यह मिश्रण स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा की ड्राइनेस दूर होती है और वो भीतर से सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है।
नेचुरल मॉइश्चराइजर
ग्लिसरीन नेचुरल मॉइश्चराइजर है जो त्वचा की नमी बनाए रखता है, वहीं नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा के कालेपन और दाग-धब्बों को धीरे-धीरे हल्का करता है।
दाग-धब्बे और मुंहासों से छुटकारा
अगर आपकी स्किन पर टैनिंग, दाग-धब्बे या मुंहासों के निशान हैं तो नींबू और ग्लिसरीन का ये नुस्खा आपकी स्किन को साफ-सुथरी और फ्रेश बनाने में मदद करेगा।
एजिंग साइन कम होना
इस नुस्खे को आप आंखों के नीचे भी हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगा सकते हैं। इससे डार्क सर्कल्स और एजिंग के साइन कम हो जाते हैं और स्किन यंग दिखने लगती है।
तो अगर आप भी बिना ज्यादा खर्च किए नैचुरल तरीके से ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो आज ही हेमा मालिनी का ये सिंपल लेकिन असरदार नुस्खा ट्राई जरूर करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com