Bhagyashree की ग्लोइंग स्किन का राज है यह खास फेस मास्क

By Himadri Singh Hada
25 Feb 2025, 14:00 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अपनी उम्र को मात देती हुई काफी यंग और खूबसूरत नजर आती हैं। उनकी दमकती त्वचा का राज उनके खास होममेड फेस पैक में छिपा है।

स्किन केयर टिप्स

भाग्यश्री इंस्टाग्राम पर स्किन केयर टिप्स शेयर करती रहती हैं, जिसमें उन्होंने हाल ही में एक आसान उबटन रेसिपी बताई है। यह स्किन केयर रूटीन त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है।

फेस पैक बनाने की रेसिपी

इस फेस पैक को बनाने के लिए ओट्स, दूध और शहद का इस्तेमाल किया जाता है और स्किन को नेचुरल तरीके से निखारने में मदद करते हैं।

कैसे बनाएं?

ओट्स को बारीक पीसकर दूध और शहद मिलाकर तैयार किया गया यह पैक स्किन को गहराई से एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है।

स्किन रहेगी हाइड्रेटेड

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को हाइड्रेट करता है और मॉइस्चराइज कर त्वचा को मुलायम बनाता है, जिससे आपका चेहरा दमक उठता है।

शहद के फायदे

शहद प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जो स्किन में नमी बनाए रखता है। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाते हैं।

होममेड फेस पैक

इस होममेड फेस पैक का नियमित इस्तेमाल त्वचा की रंगत निखारता है और चेहरा चिकना और चमकदार बनाता है।

कैसे लगाएं फेस पैक?

फेस पैक लगाने से पहले चेहरा धोकर साफ करना जरूरी है ताकि मास्क के फायदे सीधे आपकी त्वचा तक पहुंच सकें।

कितनी देर लगाएं?

फेस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें, जिससे आपकी त्वचा ताजगी और निखार से भर जाएगी।

भाग्यश्री के इस फेस पैक का इस्तेमाल न केवल स्किन के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह स्किन केयर रूटीन को आसान और नेचुरल भी बनाता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com