चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानिए 5 तरीके

By Deepak Kumar
23 May 2025, 16:30 IST

एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह चेहरे को नमी देता है, एक्ने कम करता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है। आइए जानते हैं एलोवेरा को चेहरे पर लगाने के 5 आसान और असरदार तरीके।

क्लींजर के रूप में एलोवेरा

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ताजे पानी से धो लें। यह डीप क्लीनिंग करता है और बैक्टीरिया को हटाता है।

नैचुरल टोनर बनाएं

एलोवेरा जेल और पानी को मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें। दिन में 2 बार चेहरे पर छिड़कें। यह स्किन को हाइड्रेट और फ्रेश बनाए रखता है।

एलोवेरा फेस मास्क

एलोवेरा जेल में चंदन पाउडर मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। यह स्किन को निखारता है, एक्ने कम करता है और ठंडक देता है।

चेहरे की मसाज करें

एलोवेरा जेल से हल्के हाथों से फेस मसाज करें। इसमें मौजूद विटामिन्स स्किन को टोन करते हैं और नमी बनाए रखते हैं। इसे रात में लगाएं।

मेकअप रिमूवर की तरह

अगर मेकअप रिमूवर नहीं है, तो एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें। कॉटन से चेहरे पर लगाकर मेकअप हटाएं। इससे स्किन साफ और मॉइस्चराइज रहती है।

मुंहासों से राहत

एलोवेरा के एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने को कम करते हैं। इसे सीधे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। रोजाना इस्तेमाल से दाने और लालपन कम होता है।

एलोवेरा और गुलाब जल

एलोवेरा में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह स्किन को ठंडक और टोनिंग दोनों देता है। टैनिंग और ऑयली स्किन के लिए बेस्ट उपाय है।

एलोवेरा को अपने डेली स्किन केयर में शामिल करें। यह चेहरे को नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद करता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com