गर्मी, पसीना, धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया के कारण स्किन पर इंफेक्शन होना आम दिक्कत होती है। स्किन इंफेक्शन के कारण लाल चकत्ते, खुजली और फंगल इंफेक्शन जैसी दिक्कत हो सकती है। केमिकल वाली क्रीम और दवा से कई बार साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से नेचुरली इन इंफेक्शन को ठीक किया जा सकता है।
हल्दी का इस्तेमाल
हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं। हल्दी और कोकोनट ऑयल का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से इंफेक्शन जल्दी ठीक हो जाता है।
एलोवेरा जेल से राहत
एलोवेरा जेल से ठंडक देने वाले और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इसे इंफेक्टेड जगह पर लगाने से जलन और खुजली में आराम मिलता है।
नीम की पत्तियों का असर
नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाने ये नीम का पेस्ट लगाने से स्किन इंफेक्शन जल्दी ठीक करने में मदद होती है।
नारियल तेल का असर
नारियल तेल में मौजूद एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज स्किन से फंगल इंफेक्शन को दूर करने और स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं।
दही से स्किन का इलाज
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स और लैक्टिक एसिड स्किन इंफेक्शन को कम करके स्किन को नरिष करने में मदद करते हैं।
लहसुन का उपाय
लहसुन में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। लहसुन का रस इंफेक्टेड जगह पर लगाने से इंफेक्शन तेजी से ठीक हो सकता है।
बेकिंग सोडा से खुजली में आराम
बेकिंग सोडा में सूजन और जलन को कम करने वाली प्रॉपर्टीज होती हैं। इसे पानी में मिक्स करके लगाने से खुजली और रैशेज में आराम मिलता है।
इन नेचुरल उपायों से आप स्किन इंफेक्शन से आराम पा सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com