गर्मियों में निखार बढ़ाने के लिए 5 बेस्ट आयुर्वेदिक फेस मास्क

By Lakshita Negi
12 Jun 2025, 18:00 IST

गर्मियों में धूप, धूल और पसीने से स्किन की चमक कम हो जाती है। इसे सही रखने के लिए लोग केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन के लिए अच्छे नहीं होते हैं। आइए जानें किछ आयुर्वेदिक फेस मास्क के बारे में जो गर्मियों में भी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी गर्मी में ठंडक देती है और गुलाब जल स्किन को फ्रेश करता है। यह मास्क ऑयली स्किन को बैलेंस करता है और चेहरे पर ग्लो लाता है।

हल्दी और दही का मास्क

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं और दही स्किन को मॉइस्चर देता है। ये दोनों मिक्स होकर टैनिंग को दूर करते हैं और चेहरे पर नेचुरल शाइन लाते हैं।

चंदन और एलोवेरा मास्क

चंदन स्किन को ठंडक देता है और एलोवेरा से स्किन की जलन शांत होती है। इस मास्क को गर्मियों में लगाने से सनबर्न से राहत और स्किन को स्मूद बनाती है।

नीम और तुलसी का मास्क

नीम और तुलसी में एंटी-सेप्टिक्स होते हैं। इनका पेस्ट चेहरे पर लगाने से एक्ने, पिंपल्स और ऑयली स्किन की दिक्कत कम होती है और स्किन साफ व ग्लोइंग दिखती है।

खीरा और बेसन का मास्क

खीरा स्किन को ठंडा करता है और बेसन स्किन को डीपली क्लीन करता है। इस मास्क से चेहरे की गंदगी कम होती है और स्किन फ्रेश दिखती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

इन नेचुरल मास्क को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। मास्क लगाने से पहले चेहरा धो लें और 20 मिनट बाद सादे पानी से साफ करें।

त्वचा केयर करें

गर्मियों में हाइड्रेटेड रहें, धूप से बचें और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। घरेलू मास्क से स्किन ग्लो बढ़ाने के साथ स्किन रिलैक्स होती है।

गर्मियों में इन मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन रिलैक्स होती है और निखार बढ़ता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com