ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है। ऐसे में कुमकुमादि तेल एक बेहतरीन आयुर्वेदिक उपाय है। यह तेल पूरी तरह प्राकृतिक होता है और चेहरे की खूबसूरती को निखारने में मदद करता है। आइए जानें इसके 5 बड़े फायदे।
कैसे बनता है कुमकुमादि तेल?
कुमकुमादि तेल केसर, चंदन, खस, मंजीठा और तिल के तेल से बनता है। ये सभी तत्व मिलकर स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं।
पिग्मेंटेशन दूर करे
चेहरे पर मसाज करने से पिग्मेंटेशन कम होता है। यह तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और स्किन को स्मूद बनाता है।
एक्ने से राहत
कुमकुमादि तेल डेड स्किन हटाता है और एक्ने की समस्या कम करता है। इसकी नियमित मसाज से स्किन एक्सफोलिएट होती है और नैचुरल ग्लो आता है।
चेहरे की चमक बढ़ाए
रोजाना सोने से पहले चेहरे पर कुमकुमादि तेल लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है और फाइन लाइंस भी धीरे-धीरे कम हो जाती हैं।
सूजन से राहत
चेहरे पर सूजन, खुजली या रैशेज की समस्या में कुमकुमादि तेल बहुत फायदेमंद है। इसे टी ट्री ऑयल के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
दाग-धब्बे हटाए
हल्दी, केसर और चंदन जैसे तत्वों से भरपूर यह तेल दाग-धब्बे, टैनिंग और डलनेस को दूर करने में मदद करता है। नियमित इस्तेमाल असर दिखाता है।
नैचुरल और साइड इफेक्ट फ्री
कुमकुमादि तेल पूरी तरह हर्बल है। लेकिन पहली बार लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि एलर्जी की कोई आशंका ना हो।
अगर आपने पहले कोई स्किन ट्रीटमेंट लिया है तो कुमकुमादि तेल लगाने से पहले ब्यूटी एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com