स्किन के लिए खतरनाक हो सकती हैं ये 4 चीजें, लगाने से बचें

By Aditya Bharat
21 Jan 2025, 18:00 IST

महिलाएं अक्सर सुंदरता और त्वचा की समस्याओं से निपटने के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं? आइए होम्योपैथिक डॉक्टर स्मिता भोइर पाटिल से जानते हैं उन 4 टीजों के बारे में जो स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं।

फेशियल वाइप्स से नुकसान

फेशियल वाइप्स में कई हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जैसे कि अल्कोहल और फ्रेगरेंस। इनका इस्तेमाल लगातार करने से त्वचा का नैचुरल ऑयल खत्म हो सकता है, जो ड्राईनेस और जलन का कारण बन सकता है।

प्रदूषण भी फैलता है

डिस्पोजेबल वाइप्स से प्रदूषण फैलता है, क्योंकि इनमें अक्सर नॉन-बायोडिग्रेडेबल सामग्री होती है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है।

ब्लीच से हो सकती है जलन

ब्लीच का इस्तेमाल करने से त्वचा में जलन और लालपन हो सकता है। इसके अलावा, यह हाइपरपिगमेंटेशन यानी त्वचा पर दाग-धब्बे भी पैदा कर सकता है।

एप्रीकॉट स्क्रब से स्किन को नुकसान

एप्रीकॉट स्क्रब में ठोस कण होते हैं जो त्वचा में छोटे घाव बना सकते हैं। इससे सूजन, रेडनेस और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

स्टेरॉयड क्रीम से स्किन कमजोर होती है

स्टेरॉयड क्रीम का लंबे समय तक उपयोग करने से त्वचा पतली हो जाती है। इससे त्वचा ज्यादा नाजुक हो जाती है और चोट लगने का जोखिम बढ़ जाता है।

हार्मोनल असंतुलन का खतरा

स्टेरॉयड के लगातार इस्तेमाल से खून में मिलकर हार्मोनल असंतुलन भी हो सकता है। इससे अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं।

केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स चुनें

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो केमिकल से मुक्त हों। इससे त्वचा पर निखार बना रहता है और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता।

अगर आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है या किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले अपने स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com