Korean Glow के लिए रात को इन 4 नेचुरल फेस पैक का करें इस्तेमाल

By Lakshita Negi
11 Jun 2025, 16:00 IST

हर कोई कोरियन की तरह बेदाग और चमकती त्वचा चाहता है। जिसके लिए लोग मार्केट में मिलने वाले महंगे ब्रांड्स और ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ओवरनाइट मास्क बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन में चमक बढ़ सकती है।

एलोवेरा जेल मास्क

एलोवेरा स्किन को ठंडक देती है और डैमेज रिपेयर करता है। एलोवेरा जेल को रातभर लगाकर सोने से सुबह को स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखेगी।

दूध और शहद का मास्क

दूध में लैक्टिक एसिड होते हैं और शहद में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है। दोनों को मिक्स करके लगानें से स्किन की टैनिंग कम होती है और स्किन सॉफ्ट होती है।

दही और हल्दी का मास्क

दही से स्किन एक्सफोलिएट होती है और हल्दी ग्लो बढ़ाती है। इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और पूरी रात लगे रहने दे।

गुलाब जल और ग्लिसरीन का मास्क

ग्लिसरीन स्किन को मॉइस्चराइज करता है और गुलाब जल टोनर की तरह काम करता है। दोनों को मिक्स करके लगाएं और ओवरनाइट रहने दें। इससे स्किन फ्रेश और हाइड्रेटेड लगेगी।

क्यों काम करते हैं ये मास्क

इन फेस मास्क में नेचुरल इंग्रिडिएंट्स होते हैं, जो बिना केमिकल्स के स्किन को नरिश करते हैं और रात को स्किन को रिपेयर करते हैं।

कब लगाएं फेस मास्क?

फेस मास्क को लगाने से पहले अच्छे से फेस वॉश करें और इनका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें। इनको रोजाना लगाने की जरूरत नहीं होती है।

किन बातों का रखें ध्यान

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। किसी प्रकार की एलर्जी या जलन होने पर चेहरा साफ करें और डॉक्टर से सलाह लें।

कोरियन ग्लोइंग स्किन के लिए आप भी इन नेचुरल फेस मास्क का इस्तमाल आजमाएं और महंगे प्रोडक्ट्स को कहें अलविदा। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com