सर्दियों में धूप में बैठना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन बहुत देर तक धूप में रहने से स्किन पर टैनिंग हो जाती है। यह त्वचा को बेजान और डार्क बना देती है। अगर आप भी सर्दियों में टैनिंग से परेशान हैं, तो इसको कम करने के लिए दही का यह उपाय आजमाएं।
स्किन के लिए दही
दही को स्किन केयर के लिए एक बहुत अच्छा नेचुरल प्रोडक्ट माना जाता है। इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो स्किन की डीप क्लीनिंग करता है और धीरे-धीरे टैनिंग को कम करता है।
स्किन के लिए दही और हल्दी
दही में हल्दी मिलाकर लगाने से यह स्किन को डिटॉक्स करता है। हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण टैनिंग के साथ स्किन के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करते हैं।
स्किन के लिए दही और बेसन
दही और बेसन का फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है। बेसन टैनिंग को हटाने में मदद करता है और दही स्किन को मॉइस्चराइज रखता है। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करने से फायदा होगा।
स्किन के लिए दही और नींबू
दही के साथ नींबू मिलाकर लगाने से स्किन टैन को कम करने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा से डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है और स्किन फ्रेश लगती है।
स्किन के लिए दही और शहद
दही में शहद मिलाकर लगाने से स्किन डीपली हाइड्रेट होती है। शहद स्किन को मॉइस्चराइज रखता है और टैनिंग के असर को कम करता है। इस मिक्सचर से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग रहती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
दही और इन चीजों को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें। इसे कहीं भी लगाने से पहले स्किन को अच्छे से साफ करें और जहां टैनिंग हो रही हो वहां पर अप्लाई करें। इसे लगाकर 15 से 20 मिनट बाद धो लें।
दही के पैक के फायदे
अगर आप इन उपायों का नियमित इस्तेमाल करेंगे, तो कुछ ही दिनों में आपको स्किन पर फर्क नजर आने लगेगा। इससे ने केवल स्किन की टैनिंग कम होगी, बल्कि स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग भी लगेगी।
बिना किसी फिक्र के अब सर्दियों की धूप का मजा लो और इन उपायों से अपनी स्किन की देखभाल करो। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.