शेविंग के बाद जरूर करें ये 3 काम

By Aditya Bharat
19 May 2025, 06:00 IST

शेविंग के बाद स्किन थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है। अगर सही देखभाल न की जाए तो जलन, रैशेज या दाने हो सकते हैं। इसलिए शेविंग के बाद कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करना बहुत जरूरी है।

चेहरा धोना न भूलें

शेविंग के तुरंत बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। यह स्किन को शांत करता है और ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करता है। इससे इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है।

एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करें

चेहरा धोने के बाद हल्का सा एंटीसेप्टिक लोशन या आफ्टरशेव लगाएं। यह स्किन को कीटाणुओं से बचाता है और कट लगने पर जलन को कम करता है।

मॉइस्चराइजर लगाना है जरूरी

शेविंग के बाद स्किन ड्राय हो जाती है। मॉइस्चराइजर स्किन को हाइड्रेट करता है और सॉफ्ट बनाए रखता है। ऑयल फ्री या एलोवेरा बेस्ड मॉइस्चराइजर अच्छा रहेगा।

धूप से बचाएं स्किन

शेविंग के तुरंत बाद स्किन पर धूप का असर ज्यादा होता है। बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं ताकि स्किन टैनिंग और डैमेज से बच सके।

टॉवल से रगड़ने से बचें

चेहरे को सुखाने के लिए टॉवल से जोर से रगड़ना नुकसानदायक हो सकता है। हमेशा साफ टॉवल से हल्के हाथों से स्किन को थपथपा कर सुखाएं।

हर बार ब्लेड बदलना है जरूरी

पुराना या जंग लगा ब्लेड स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। हर 5 से 6 शेव के बाद नया ब्लेड इस्तेमाल करें ताकि कट्स और जलन से बचा जा सके।

शेविंग के बाद मेकअप से बचें

शेविंग के तुरंत बाद स्किन पर हैवी प्रोडक्ट्स लगाने से जलन या एलर्जी हो सकती है। कम से कम 2-3 घंटे तक स्किन को आराम देना जरूरी है।

शेविंग सिर्फ बाल हटाने का काम नहीं है, बल्कि उसके बाद की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है। ये छोटे-छोटे स्टेप्स आपकी स्किन को हेल्दी और फ्रेश बनाए रखेंगे। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com