कई बार लोगों को मुंह में कैंडिडिआसिस नामक इंफेक्शन के कारण फंगल इंफेक्शन होने की समस्या होती है। इसके कारण लोगों को मुंह में घाव होने और निगलने में परेशानी होने जैसे मुंह से जुड़ी कई शिकायते हो सकती हैं। आइए एक्सपर्ट से जानें -
एक्सपर्ट की राय
गाजियाबाद की डेंटिस्ट डॉ स्मिता सिंह के अनुसार, मुंह की साफ-सफाई अच्छे से ना करने वाले लोगों को मुंह में कैंडिडा फंगस बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, नीचे रखी किसी चीज को मुंह में रखने के कारण बच्चों को ओरल फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।
अस्थमा के कारण
अस्थमा और सीओपीडी जैसी सांस से जुड़ी समस्याएं होने पर भी लोगों को मुंह में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
दवाइयों के कारण
एंटी-बायोटिक्स की दवाइयों को खाने के कारण लोगों को मुंह में फंगल इंफेक्शन की समस्या होने या इसका खतरा बढ़ सकता है। दवाइयों के कारण मुंह के अच्छे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं, जिससे मुंह में इंफेक्शन हो सकता है।
इम्यूनिटी कमजोर होने
इम्यूनिटी के कमजोर होने के कारण लोगों को मुंह में फंगल इंफेक्शन बढ़ने और कैंडिडा फंगस के अटैक का खतरा बढ़ता है।
कैंसर के इलाज के कारण
कैंसर के इलाज यानी कीमोथेरेपी और इसकी दवाइयों के कारण लोगों को इम्यूनिटी के कमजोर होने से मुंह में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
डेंचर के कारण
कई लोग मुंह में नकली दांतों का इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण भी लोगों को ओरल थ्रश की समस्या होने का खतरा हो सकता है।
मुंह के इंफेक्शन से बचाव कैसे करें?
मुंह के इंफेक्शन से बचाव करने के लिए लोग डॉक्टर की सलाह अनुसार एंटी-फंगल दवाइयों और माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुंह में फंगल इंफेक्शन लेख में बताए गए कारणों से हो सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com