हमारी त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों में से एक है चेहरे पर ओपन पोर्स यानी खुले रोमछिद्र। ये चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ सकते हैं। लेकिन आखिर ये ओपन पोर्स क्यों होते हैं? आइए इस बारे में कामिनेनी अस्पताल, हैदराबाद के त्वचा विशेषज्ञ डॉ. रामदास से जानें।
ओपन पोर्स क्या हैं?
त्वचा पर मौजूद छोटे छिद्रों को पोर्स कहते हैं। जब ये अधिक बड़े दिखने लगते हैं, तो इन्हें ओपन पोर्स कहा जाता है। ये चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं और स्किन डल लगती है।
अनुवांशिक कारण
ओपन पोर्स का सबसे बड़ा कारण जेनेटिक्स होता है। अगर माता-पिता को ये समस्या है, तो बच्चों में भी इसकी संभावना बढ़ जाती है। रोमछिद्रों का आकार अनुवांशिक रूप से तय होता है।
ज्यादा सीबम का बनना
त्वचा की तेल ग्रंथियां जब ज्यादा सीबम बनाती हैं, तो पोर्स बड़े हो जाते हैं। अतिरिक्त सीबम रोमछिद्रों को फैलाता है, जिससे स्किन ऑयली और अनइवन दिखने लगती है।
ऑयली स्किन वालों को ज्यादा दिक्कत
तैलीय त्वचा वाले लोगों को ओपन पोर्स की समस्या ज्यादा होती है। स्किन पर ऑयल की अधिकता रोमछिद्रों को फैलाकर उन्हें स्थायी रूप से बड़ा कर देती है।
मुहांसे और पिंपल्स
एक्ने और पिंपल्स भी ओपन पोर्स का कारण बनते हैं। जब त्वचा पर बार-बार मुहांसे निकलते हैं, तो पोर्स का आकार बड़ा हो जाता है और स्किन की टेक्सचर खराब होती है।
ज्यादा बार चेहरा धोना
दिन में 2 बार से अधिक चेहरा धोना स्किन से नेचुरल ऑयल हटा देता है। इससे त्वचा ड्राय होकर ओपन पोर्स को और बढ़ा सकती है। जरूरत से ज्यादा सफाई भी हानिकारक हो सकती है।
धूप में रहना नुकसानदायक
लंबे समय तक धूप में रहना त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। सूरज की UV किरणें स्किन को ढीला करती हैं और रोमछिद्रों को बड़ा कर देती हैं, जिससे ओपन पोर्स की समस्या बढ़ती है।
ऊपर बताए गए इन कारणों की वजह से ओपन पोर्स की समस्या हो सकती है। अगर आपको भी चेहरे पर ओपन पोर्स है, तो इसे इग्नोर न करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com