कमर में दाईं तरफ दर्द क्यों होता है?

By Priyanka Sharma
04 Dec 2024, 13:00 IST

कई बार लोगों को कमर में दाईं तरफ दर्द होने की समस्या होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानें -

एक्सपर्ट की राय

कमर में दाईं यानी दाहिनी तरफ दर्द होने के कई गंभीर कारण हो सकते हैं। इनको नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें। आइए नोएड़ा फैमली क्लीनिक के सीनियर फिजीशियन डॉ. विनोद शर्मा से जानें कमर के दाईं तरफ दर्द क्यों होता है?

साइटिका

साइटिका की समस्या के कारण लोगों को पीठ के दाईं तरफ दर्द होने की समस्या होती है। इसके कारण लोगों को चलने, बैठने और उठने में परेशानी होती है।

स्पाइन से जुड़ी परेशानी

कई बार रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को पीठ के निचले हिस्से दर्द होने की समस्या होती हैं। इसके अलावा, ऐसा स्पाइन पर चोट लगाने के कारण भी हो सकता है।

हर्नियेटेड डिस्क की समस्या

हर्नियेटेड डिस्क की समस्या होने पर भी लोगों को कमर में दाईं तरफ दर्द होने की समस्या हो सकती है। इसके कारण लोगों की नसों पर दबाव डालता है, जिससे सुन्नपन, कमजोरी और दर्द होने की समस्या हो सकती है।

इंटरवर्टेब्रल डिस्क डिजनरेशन

इंटरवर्टेब्रल डिस्क डिजनरेशन एक स्थिति है, जिसमें रीढ़ की हड्डी को सहारा देने वाली डिस्क खराब हो जाती है। इसके कारण लोगों को कमर में दाईं तरफ दर्द और सूजन आने की समस्या हो सकती है।

पथरी की समस्या

कई बार लोगों को कमर की दाईं तरफ दर्द पथरी की समस्या के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा, महिलाओं को कमर में दाईं तरफ दर्द फाइब्रॉएड और एंडोमेट्रियोसिस जैसी समस्याओं के कारण हो सकता है।

दाईं तरफ कमर दर्द के अन्य कारण

कई बार गुर्दे में संक्रमण और पैंक्रियाज से जुड़ी गंभीर समस्या के कारण लोगों को कमर में दाईं तरफ दर्द होने की समस्या हो सकती है।

कमर में दाईं तरफ दर्द लेख में बताए गए कारणों से होता है। इनको नजरअंदाज करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com