डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और ब्लीडिंग का कारण बन सकता है। डेंगू होने पर बुखार होता है, तो आइए एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से जानते हैं डेंगू में बुखार होने का कारण।
डेंगू के प्रमुख लक्षण
बुखार, सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर रैशेज, आंखों के पीछे दर्द और उल्टी इसके सामान्य लक्षण हैं।
संक्रमण कब दिखता है?
डेंगू के लक्षण मच्छर के काटने के 3 से 10 दिन बाद नजर आते हैं। शुरुआती लक्षणों में बुखार और थकावट प्रमुख होते हैं।
डेंगू में बुखार क्यों आता है?
डेंगू वायरस शरीर में घुसते ही इम्यून सिस्टम सक्रिय करता है। शरीर वायरस से लड़ता है, जिससे सूजन और तापमान बढ़ता है, यही तेज बुखार का कारण बनता है।
प्लेटलेट काउंट और खतरा
डेंगू में प्लेटलेट्स 40,000 से कम हों तो खतरा बढ़ता है। 10-20 हजार तक गिरने पर डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है, तुरंत इलाज जरूरी है।
इलाज कैसे करें?
डॉक्टर की सलाह से दवा लें। फ्लूइड्स की कमी न होने दें। गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती होकर इलेक्ट्रोलाइट्स देना जरूरी हो सकता है।
डेंगू से बचाव कैसे करें?
घर में पानी जमा न होने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें, खिड़कियां- दरवाजे शाम को बंद रखें, बच्चों को फुल स्लीव्स कपड़े पहनाएं।
डेंगू में क्या खाएं?
नींबू पानी, नारियल पानी, तुलसी, अदरक, हल्दी, फाइबर रिच फूड्स लें। बासी, तला-भुना खाना और सी-फूड से बचें।
डेंगू एक व्यक्ति से दूसरे तक फैल सकता है। सफाई रखें, मच्छरों से बचें और लक्षण दिखते ही डॉक्टर से जांच करवाएं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com