पेट का कैंसर किन लोगों को हो सकता है?

By Himadri Singh Hada
30 Apr 2025, 15:30 IST

पेट का कैंसर उस स्थिति को कहते हैं जब पेट की अंदरूनी कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर का निर्माण करती हैं, जिससे पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है।

एक्सपर्ट की राय

मनीपाल हॉस्पिटल के गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर कुणाल दास का कहना है कि गैस्ट्रिक कैंसर में पेट के भीतरी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है।

पेट का कैंसर

पेट का कैंसर अक्सर शुरुआती स्टेज में पहचाने में नहीं आता। इसलिए, जब तक इसका पता चलता है, तब तक यह शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल चुका होता है।

गैस्ट्रिक कैंसर

गैस्ट्रिक कैंसर सबसे ज्यादा 50 साल से ऊपर के पुरुषों में पाया जाता है। इसके मुख्य कारणों में एच पाइलोरी बैक्टीरिया और खानपान की गलत आदतें शामिल हैं।

पेट में कैंसर के लक्षण

पेट में कैंसर के लक्षणों में भूख ना लगना, पेट दर्द, खाना खाते समय भारीपन, वजन घटना और बार-बार डकार आना शामिल हैं।

कैंसर के स्टेज

कैंसर के स्टेज जैसे I, II, III और IV बताए जाते हैं, जिसमें शुरुआती स्टेज में इलाज आसान होता है। लेकिन, अंतिम स्टेज में इलाज कठिन हो जाता है।

गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा

अगर आपके परिवार में पहले किसी को गैस्ट्रिक कैंसर हुआ है या आप स्मोकिंग करते हैं, तो आपको इसका जोखिम ज्यादा हो सकता है।

पेट के कैंसर से बचाव के उपाय

नियमित एक्सरसाइज करना, संतुलित आहार लेना और धूम्रपान से दूर रहना पेट के कैंसर से बचाव का सबसे बेहतर तरीका हो सकता है।

अगर आपको पेट में लंबे समय तक गैस, जलन या दर्द जैसी समस्या बनी रहती है, तो डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com