Uric Acid बढ़ने से पेशाब में क्या परेशानियां होती हैं?

By Priyanka Sharma
16 Jan 2025, 17:00 IST

कई लोग शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। जिसका असर शरीर के अंगों पर पड़ता है। इसके अलावा, लोगों को पेशाब से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आइए एक्सपर्ट से जानें -

एक्सपर्ट की राय

शारदा अस्पताल में यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विजय शर्मा के अनुसार, यूरिक एसिड का बढ़ने पर लोगों को यूरिन में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं।

बार-बार पेशाब आना

पेशाब में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर लोगों को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। ऐसा किडनी के यूरिक एसिड को ठीक से फिल्टर न कर पाने के कारण होता है।

पेशाब में बदबू आना

हाई यूरिक एसिड के कारण लोगों को पेशाब में तेज गंध महसूस होने लगती है। इस लक्षण को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ध्यान रहे यह डायबिटीज जैसी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है।

पेशाब के रंग में बदलाव आना

शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर पेशाब का रंग बदलने लगता है। यह हाई यूरिक एसिड के गंभीर लक्षणों में से एक है। ध्यान रहे यह अन्य बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है।

किडनी स्टोन की समस्या

यूरिन में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर लोगों को किडनी स्टोन,थकान, कमजोरी और उल्टी जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसा किडनी के यूरिन को ठीक से फिल्टर नहीं कर पाने के कारण होता है।

गठिया की समस्या

यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने पर लोगों को गठिया होने की समस्या बढ़ने लगती है। जिसके कारण लोगों को जोड़ों, उंगलियों और टखनों में दर्द होने की समस्या होती है।

यूरिक एसिड बढ़ने के अन्य लक्षण

शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर लोगों को जोड़ों, पैरों में सूजन आने और पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या हो सकती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

यूरिक एसिड बढ़ने पर पेशाब में लेख में बताई गई परेशानियां होती हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com