टीबी की बीमारी क्या होती है? डॉक्टर से जानें बचाव

By Deepak Kumar
24 Mar 2025, 12:30 IST

हर साल 24 मार्च को ‘वर्ल्ड टीबी डे’ मनाया जाता है जिसका उद्देश्य इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है। तो चलिए आज इस मौके पर सीनियर डॉक्टर एस के सिंह से जानते हैं टीबी के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में।

टीबी की बीमारी क्या है?

टीबी (Tuberculosis) एक संक्रामक बीमारी है जो मुख्य रूप से हमारे फेफड़ों को प्रभावित करती है, लेकिन यह समस्या फेफड़ों के अलावा शरीर के दूसरे अंग जैसे आंत, दिमाग, हड्डी और किडनी आदि में भी हो सकती है।

टीबी के कारण

यह बीमारी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होती है, जो हवा के माध्यम से फैलती है। बता दें कि जिन लोगों के शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें टीबी का खतरा ज्यादा रहता है।

टीबी के लक्षण

टीबी के सामान्य लक्षण हैं- लंबे समय तक खांसी (3 हफ्ते से ज्यादा), खांसी के साथ खून आना, बुखार और रात को पसीना आना, वजन का घटना, थकान-कमजोरी का एहसास और भूख कम लगना। अगर आपको इनमें से कोई लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

टीबी का इलाज

टीबी का इलाज संभव है और इसका इलाज एंटीबायोटिक्स से किया जाता है। डॉक्टर आमतौर पर 6 से 9 महीने तक दवाइयां लेने की सलाह देते हैं। इस दौरान यह जरूरी है कि मरीज पूरी दवाइयों को समय पर लें और कोई भी दवा छोड़ें नहीं।

टीबी से बचाव के उपाय

डॉक्टर एस के सिंह के अनुसार, बच्चों को टीबी से बचाने के लिए बीसीजी (BCG) टीका लगवाना जरूरी है। यह टीका नवजात शिशुओं को विशेष रूप से गंभीर टीबी संक्रमण से बचाता है।

संक्रमित व्यक्तियों से बचें

टीबी के मरीजों से सीधा संपर्क करने से बचें, खासकर तब जब वे खांस रहे हों या छींक रहे हों। अगर आप टीबी से संक्रमित हैं, तो खांसते और छींकते समय मास्क पहनें ताकि बैक्टीरिया फैलने से बच सके।

साफ-सफाई बनाए रखें

अपने घर या कार्यस्थल पर साफ-सफाई बनाए रखें। अगर घर में कोई टीबी से संक्रमित है, तो उसे एक अलग कमरे में रखा जाए, ताकि हवा के माध्यम से संक्रमण न फैले।

नियमित जांच, सही इलाज और सावधानियों को अपनाकर हम टीबी के प्रसार को रोक सकते हैं और इससे बचाव कर सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com