जापानी बुखार क्यों होता है? जानें इसके लक्षण

By Deepak Kumar
06 May 2025, 09:00 IST

जापानी बुखार, जिसे जापानी इंसेफेलाइटिस भी कहा जाता है, संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। आइए जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार से जानते हैं जापानी बुखार के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय।

जापानी बुखार कैसे होता है?

जापानी बुखार एक गंभीर वायरल बीमारी है, जो फ्लेविवायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से होती है। यह मच्छर आमतौर पर गंदे पानी में रहते हैं और जब ये मच्छर किसी व्यक्ति को काटते हैं, तो वह व्यक्ति जापानी बुखार का शिकार हो सकता है।

क्या यह संक्रमित व्यक्ति से फैलता है?

डॉ. रमन कुमार के अनुसार, यह बुखार एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है, बल्कि मच्छरों के माध्यम से होता है। ये मच्छर रात के समय अधिक सक्रिय रहते हैं।

जापानी बुखार के लक्षण

जापानी बुखार के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, कंपकंपी, कमजोरी, और गर्दन में अकड़न शामिल हैं। गंभीर मामलों में व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है।

लक्षणों पर ध्यान दें

जापानी बुखार के लक्षण मच्छर के काटने के 5-15 दिनों बाद दिखते हैं। अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षण दिखाई दें, तो इलाज में देरी न करें और डॉक्टर से सहायता लें।

बुखार के गंभीर परिणाम

जापानी बुखार मस्तिष्क में सूजन पैदा कर सकता है, जिससे गंभीर हालत उत्पन्न हो सकती है। 4 में से 1 मरीज को यह बीमारी जानलेवा हो सकती है।

मच्छरों से बचाव के उपाय

जापानी बुखार से बचने के लिए मच्छरों से बचाव आवश्यक है। घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छर पनप न सकें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

जापानी बुखार से बचाव के लिए वैक्सीनेशन

जापानी बुखार से बचने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। यह बुखार मच्छरों से होता है, और वैक्सीनेशन इसके खतरे को कम करने का प्रभावी तरीका है। विशेषज्ञों से सलाह लेकर वैक्सीन लगवाना चाहिए।

जापानी बुखार से बचने के लिए आप ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखें। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com