हवाना सिंड्रोम: खतरनाक बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके जानें

By Aditya Bharat
23 Jan 2025, 11:00 IST

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। लंबे समय तक काम करना, अनियमित दिनचर्या और तनाव इसके बड़े कारण हैं। ज्यादातर लोग इसे आखिरी स्टेज में पहचान पाते हैं। हवाना सिंड्रोम भी एक मानसिक बीमारी है। आइए मनोचिकित्सक डॉ. गौरव गुप्ता से जानते हैं इसके लक्षण और कारण।

क्या है हवाना सिंड्रोम?

हवाना सिंड्रोम एक अनोखी मानसिक स्थिति है, जिसकी पहली बार पहचान 2016 में क्यूबा के हवाना शहर में हुई। यह अमेरिकी और कनाडाई अधिकारियों में देखा गया, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा।

हवाना सिंड्रोम के लक्षण

इस बीमारी में अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं। जैसे तेज सिर दर्द, चक्कर आना, सुनने में परेशानी और थका-थका महसूस करना।

तनाव और नींद की परेशानी

इस बीमारी में व्यक्ति को अक्सर मानसिक तनाव और नींद की कमी महसूस होती है। उन्हें उलझन और उल्टी जैसा महसूस हो सकता है।

क्या है इसकी वजह?

हवाना सिंड्रोम के कारण अभी पूरी तरह से साफ नहीं हैं। लेकिन शोधकर्ताओं ने कुछ संभावित वजहों की पहचान की है। आइए जानते हैं उन वजहों के बारे में।

माइक्रोवेव और अल्ट्रासोनिक वेव्स

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि माइक्रोवेव और अल्ट्रासोनिक वेव्स इस बीमारी का कारण बन सकती हैं। ये वेव्स दिमाग और आंखों पर गहरा असर डालती हैं।

ज्यादा सोचने और बोरियत से नुकसान

ज्यादा सोचने, तनाव में रहने और बोरियत के कारण भी यह समस्या हो सकती है। मानसिक थकावट से दिमाग पर गहरा असर पड़ता है।

गंदे पर्यावरण से हवाना सिंड्रोम

खतरनाक केमिकल और खराब पर्यावरणीय स्थितियां भी इस बीमारी का कारण बन सकती हैं। ऐसे माहौल में रहने से मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।

अगर आप इन लक्षणों का अनुभव करें तो इसे नजरअंदाज न करें। समय पर डॉक्टर की मदद लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com