कहीं आपको अल्जाइमर तो नहीं? जानिए इसके लक्षण

By Deepak Kumar
17 Mar 2025, 17:00 IST

अल्जाइमर एक प्रकार की मानसिक बीमारी है, जो आमतौर पर बुजुर्गों में देखी जाती है। यह एक न्यूरोलॉजिकल विकार है जो मस्तिष्क के कोशिकाओं को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है, जिससे याददाश्त, सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है।

अल्जाइमर के लक्षण

अल्जाइमर रोग से पहले इसके शरीर पर कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं। ऐसे में इन लक्षणों के बारे में जानने के लिए हमने मेडिकवर हॉस्पिटल के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर जयेंद्र यादव से बात की।

याददाश्त में कमी

डॉक्टर जयेंद्र यादव बताते हैं कि, ‘अल्जाइमर का पहला लक्षण याददाश्त खोना (मेमोरी लॉस) है। शुरुआती अवस्था में लोग सीखी हुई चीजों को भूलने लगते हैं, जैसे- लोगों के नाम, प्रमुख घटनाएं, रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें आदि।

बार-बार सवाल करना

इस अवस्था में लोग बार-बार सवाल करते हैं और चीजों को याद करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहने लगते हैं। साथ ही व्यक्ति को किसी स्थान के मार्ग को समझने, या पुराने और नए यादों को जोड़ने में कठिनाई हो सकती है।

तर्क और निर्णय लेने में असमर्थ

अल्जाइमर होने पर व्यक्ति सही निर्णय लेने या किसी समस्या का समाधान करने में असमर्थ होता है। यह किसी साधारण कार्य को करने में भी कठिनाई पैदा कर सकता है।

मूड और व्यक्तित्व में बदलाव

इस बीमारी में व्यक्ति अचानक चिड़चिड़ा, डिप्रेस्ड या भ्रमित महसूस कर सकता है। उसका व्यक्तित्व भी बदल सकता है और वह समय, स्थान या लोगों के बारे में भ्रमित हो सकता है।

खुद की देखभाल में कठिनाई

व्यक्ति को खुद के कपड़े पहनने, खाना खाने, नहाने जैसी सामान्य देखभाल करने में समस्या हो सकती है। साथ ही बोलने, समझने और शब्दों का चयन करने में समस्या हो सकती है।

डॉक्टर की सलाह

डॉक्टर जयेंद्र यादव के मुताबिक, अल्जाइमर का अभी तक कोई इलाज नहीं है, लेकिन कुछ दवाएं हैं जो मस्तिष्क के न्यूरोट्रांसमिटर्स को बेहतर करने में मदद करती हैं, जैसे डोनपेजिल (Donepezil), रिवास्टिगमाइन (Rivastigmine) और गैलेंटामाइन (Galantamine)।

यदि आप या आपके परिवार के किसी सदस्य में इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com