कान में खुजली की समस्या आम हो सकती है। लेकिन, इसके पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं- जैसे संक्रमण, ड्राई ईयर, ईयरवैक्स ब्लॉकेज या फूड एलर्जी।
कान में इंफेक्शन
अगर कान में संक्रमण हो जाए, तो यह खुजली के साथ दर्द, सूजन और कान बहने जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। सर्दी या फ्लू के दौरान कान में बैक्टीरिया और वायरस संक्रमण पैदा कर सकते हैं।
बार-बार कान साफ करना
बार-बार कान साफ करने से ईयरवैक्स खत्म हो सकता है, जिससे कान ड्राई हो जाते हैं। इससे कान में खुजली और जलन हो सकती है। ड्राई ईयर की स्थिति में ऑलिव ऑयल का उपयोग फायदेमंद हो सकता है।
फूड एलर्जी
फूड एलर्जी के कारण भी कान में खुजली हो सकती है। दूध, मछली, गेहूं और सोया जैसी चीजें इसका कारण बन सकते हैं। एलर्जी में त्वचा पर खुजली और पेट दर्द के लक्षण भी देखे जा सकते हैं।
ईयरवैक्स का जमाव
ईयरवैक्स का जमाव कान में खुजली और सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। वैक्स हटाने के लिए लकड़ी, पिन, या ईयरबड्स का उपयोग करने से ब्लॉकेज की समस्या और बढ़ सकती है।
ईयर स्वीमर्स
कान में पानी फंसने से ईयर स्वीमर्स नामक समस्या हो सकती है। इसमें खुजली के साथ दर्द, सूजन और सुनने में कठिनाई हो सकती है। यह समस्या तैराकों में ज्यादा पाई जाती है।
स्विमिंग करना
कान में खुजली का इलाज इसके कारणों पर निर्भर करता है। अगर कारण ड्राई ईयर है, तो डॉक्टर ऑलिव ऑयल या बेबी ऑयल डालने की सलाह दे सकते हैं, जिससे कान की नमी बनी रहती है।
ईयरवैक्स ब्लॉकेज
ईयरवैक्स ब्लॉकेज के लिए डॉक्टर ईयर ड्रॉप्स का उपयोग करने की सलाह देते हैं। ये ड्रॉप्स वैक्स को नरम करके आसानी से बाहर निकालने में मदद करती हैं।
कुछ चीजों से परहेज करना
फूड एलर्जी की स्थिति में एलर्जी वाली चीजों से परहेज करना चाहिए। डॉक्टर आपकी एलर्जी की जांच करके सही दवाएं और डाइट प्लान दे सकते हैं।
अगर कान में खुजली संक्रमण के कारण हो रही है, तो डॉक्टर से सलाह से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com