आंखों में पीला धब्बा किन बीमारियों का संकेत है?

By Himadri Singh Hada
22 Apr 2025, 13:00 IST

आंखों में दिखाई देने वाला पीला धब्बा सिर्फ थकान या धूल की वजह से नहीं होता, यह कई बार किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है।

एक्सपर्ट की राय

इस लेख में हम शारदा अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भूमेश त्यागी से बात की।

हेपाटाइटिस बीमारी

हेपाटाइटिस एक गंभीर बीमारी है, जो लिवर को नुकसान पहुंचाती है। इससे बिलीरुबिन को फिल्टर नहीं किया जा सकता।

हेपाटाइटिस के लक्षण

हेपाटाइटिस के कारण लिवर में सूजन हो जाती है, जो वायरस, जैसे- हेपाटाइटिस-ए, बी और सी के कारण होता है। यह बीमारी लिवर के साथ-साथ आंखों को भी नुकसान पहुंचाती है।

सिकल सेल एनीमिया और मलेरिया

सिकल सेल एनीमिया और मलेरिया जैसी बीमारियां भी लिवर को प्रभावित कर सकती हैं और आंखों में पीलापन पैदा कर सकती हैं।

साइरोसिस

साइरोसिस एक गंभीर बीमारी है, जिसमें लिवर सेल्स डैमेज हो जाती हैं और लिवर का साइज सिकुड़ने लगता है। इससे आंखों में पीलापन आ सकता है।

जॉन्डिस

पीला धब्बा कभी-कभी जॉन्डिस (पीलिया) का संकेत भी हो सकता है, जिसमें आंखों की सफेदी पीली हो जाती है। यह लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी है।

कंप्यूटर या मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल

लंबे समय तक कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन देखने वालों की आंखों में सूखापन और जलन के साथ-साथ पीला धब्बा भी बन सकता है।

रेटिना की समस्या

कुछ मामलों में आंखों में बनता पीला धब्बा आंख की परतों को कमजोर कर सकता है, जिससे आगे चलकर रेटिना से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।

अगर आंखों में बार-बार पीले धब्बे दिखते हैं या वे बढ़ते जा रहे हैं, तो तुरंत आई एक्सपर्ट से जांच करवानी चाहिए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com