किडनी खराब होने पर पेशाब में कुछ संकेत नजर आ सकते हैं। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
किडनी डैमेज पर पेशाब में बदलाव
अगर पेशाब करते समय झाग बनता है या पेशाब बहुत ज्यादा आता है, तो यह किडनी खराब होने का शुरुआती संकेत हो सकता है।
बार-बार पेशाब आना
अगर आपको बार-बार पेशाब आने लगे। खासकर, रात में कई बार उठना पड़े, तो यह किडनी के खराब होने का एक संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें।
पेशाब में तेज दुर्गंध आना
पेशाब में तेज दुर्गंध आना भी किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है। जब शरीर में विषैले पदार्थ अच्छे से फिल्टर नहीं होते, तो पेशाब की गंध असामान्य रूप से बदलने लगती है।
पेशाब की मात्रा कम होना
जब पेशाब की मात्रा अचानक बहुत कम हो जाती है या पूरे दिन में बहुत कम पेशाब आता है, तो यह किडनी के फेल होने का एक बड़ा लक्षण हो सकता है। इसे तुरंत जांच करवाना चाहिए।
झागदार पेशाब
अगर पेशाब का रंग सामान्य पीले से बदलकर भूरा, लाल या झागदार हो जाए, तो यह शरीर में किडनी से जुड़ी बीमारी का सीधा संकेत हो सकता है। इसे पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है।
शरीर में सूजन आना
किडनी खराब होने पर शरीर में सूजन आने लगती है। खासकर, टखनों, चेहरे या हाथों में। इसके साथ पेशाब की आदतों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।
पेशाब में जलन महसूस होना
अगर आपको पेशाब करने में जलन महसूस होती है या पेशाब रुक-रुक कर आता है, तो यह संकेत हो सकता है कि किडनी या मूत्र मार्ग में कोई गंभीर संक्रमण या समस्या पनप रही है।
अगर आप पेशाब में कोई भी बदलाव लगातार महसूस कर रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com