पेट में इन्फेक्शन होने पर उल्टी होना एक आम लक्षण है। लेकिन, अगर आपको बार-बार उल्टी आ रही है। यह शरीर में पानी की कमी और कमजोरी बढ़ाकर गंभीर समस्या पैदा कर सकता है।
दस्त या डायरिया
लंबे समय तक दस्त या डायरिया बने रहने पर शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है, जिससे कमजोरी महसूस होती है। पेट बार-बार खराब होने पर इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज न करें।
पेट में तेज दर्द
पेट में मरोड़ और तेज दर्द गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण का संकेत हो सकता है। अगर बार-बार पेट में दर्द हो रहा है और खाना खाने के बाद भी राहत नहीं मिल रही, तो डॉक्टर से सलाह लें।
मांसपेशियों में दर्द
मांसपेशियों में दर्द को लोग आमतौर पर थकान मानकर अनदेखा कर देते हैं। लेकिन, यह पेट में संक्रमण का संकेत भी हो सकता है।
पेट में इन्फेक्शन
पेट में इन्फेक्शन होने पर कमजोरी और चक्कर भी आ सकते हैं। डायरिया और उल्टी से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे थकान, सुस्ती और एनर्जी की कमी महसूस होती है।
गंभीर समस्या
अगर आपको लंबे समय तक भूख नहीं लग रही है और खाने का मन नहीं कर रहा, तो यह पेट में किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकता है।
हल्का या तेज बुखार
पेट के इन्फेक्शन से शरीर का तापमान बढ़ सकता है और ठंड लगने जैसी स्थिति हो सकती है। अगर आपको हल्का या तेज बुखार बना रहता है, तो यह संक्रमण का संकेत हो सकता है।
एसिडिटी या जलन महसूस होना
लगातार एसिडिटी या जलन महसूस होना भी पेट में इन्फेक्शन की ओर इशारा कर सकता है। पेट में जलन गैस की समस्या का कारण बन सकता है।
मुंह का स्वाद बदलना
पेट में इन्फेक्शन होने पर मुंह का स्वाद भी बदल सकता है और मुंह में बदबू आ सकती है। संक्रमण के कारण शरीर के अंदर बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं, जो पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं।
पेट में किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से जांच करवाकर इलाज कराएं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com