कोरोना वायरस के बाद, अब एचएमपीवी वायरस यानी ह्यूमन मेटोन्यूमोवायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। यह चीन से अब भारत पंहुच चुका है। आपको बता दें, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची में इस वायरस के लक्षण देखे गए हैं। इनको नजरअंदाज न करें। आइए लेख में जानें इसके लक्षणों के बारे में -
एचएमपीवी वायरस से खतरा किसको?
एचएमपीवी वायरस अब यह भारत में भी दस्तक दे चुका है। आपको बता दें, इस वायरस का ज्यादा खतरा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को है। इसके कारण लोगों को सांस से जुड़ी समस्याएं और अन्य समस्याएं होती हैं।
नाक बहने की समस्या
एचएमपीवी वायरस होने पर नाक बहने और जुकाम-खांसी जैसी समस्या हो सकती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
बुखार आना
एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होने पर ठंड लगना, शरीर में दर्द होना और बुखार आने जैसे लक्षण दिखते हैं। इन समस्याओं को नजरअंदाज न करें।
सांस लेने में परेशानी
एचएमपीवी वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों को सांस लेने में परेशानी होने, घरघराहट होने और फेफड़ों में इंफेक्शन जैसे लक्षण दिखते हैं।
गले में खराश होना
एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होने पर लोगों को गले में खराश होने, घरघराहट होने और सिर में दर्द होने की समस्याएं होने लगते हैं।
कमजोरी आना
एचएमपीवी वायरस के कारण बुखार, थकान और कमजोरी होने जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
सावधानियां
आपको बता दें, एचएमपीवी वायरस में सर्दी-जुकाम जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं, जिनकी पहचान आसानी से नहीं हो पाती है। लेकिन सांस से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
hMPV वायरस होने पर लेख में बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com