नाक के कैंसर के लक्षण क्या हैं?

By Himadri Singh Hada
30 Apr 2025, 10:00 IST

नाक में कैंसर होना एक गंभीर लेकिन अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली बीमारी है, जिसमें नाक की अंदरूनी कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और धीरे-धीरे आसपास के हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

एक्सपर्ट की राय

हीलिंग केयर सेंटर के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अंकुर गुप्ता का कहना है कि नाक का कैंसर तब होता है, जब नाक के अंदर बलगम बनाने वाली सेल्स असामान्य रूप से विकसित होने लगती हैं।

साइनस की समस्या

अक्सर लोग इसे साइनस की समस्या समझकर लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जब नाक बंद रहना, सूजन आना या बार-बार खून आना जैसे लक्षण लंबे समय तक रहें तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

चेहरे पर गांठ महसूस होना

अगर नाक से खून आता है, दांत सुन्न हो जाते हैं, चेहरे पर गांठ महसूस होती है या आंखों में उभार दिखता है, तो यह नाक के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

नाक के कैंसर के लक्षण

नाक के कैंसर के लक्षण जैसे- मुंह खोलने में दिक्कत, गर्दन में गांठ, या लगातार थकान रहना, जो किसी सामान्य बीमारी की तरह लग सकते हैं लेकिन असल में गंभीर हो सकते हैं।

नाक के कैंसर का कारण

धूम्रपान करने वालों को नाक के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। तंबाकू से बनी हानिकारक गैसें नाक की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर कैंसर का कारण बन सकती हैं।

केमिकल से नाक पर प्रभाव

जिन लोगों को केमिकल वाली जगहों पर काम करना पड़ता है या लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहते हैं, उनमें नाक के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।

नाक का कैंसर कब होता है?

नाक का कैंसर उम्र बढ़ने के साथ होने की संभावना रखता है। खासकर, 50 की उम्र के बाद, और पुरुषों में यह बीमारी महिलाओं की तुलना में ज्यादा पाई जाती है।

नाक के कैंसर से कैसे बचें?

नाक के कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहना, प्रदूषित हवा से बचना और नाक से जुड़ी समस्याओं का समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी है।

अगर नाक की कोई समस्या लंबे समय तक ठीक न हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com