हार्ट अटैक से पहले कान में दिखते हैं ये संकेत

By Harsha Singh
04 Nov 2024, 06:00 IST

खराब लाइफस्टाइल और बिगड़ी हुई डाइट के कारण हार्ट से जुड़ी समस्याएं आम बात होती है। आजकल हर उम्र के लोगों को हार्ट अटैक आ सकता है। हालांकि, इस जानलेवा स्थिति से पहले आपकी बॉडी में कई संकेत दिखने लगते हैं।

कान में भी दिखते हैं कुछ संकेत

हार्ट अटैक आने से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में वार्निंग साइन दिखने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको हार्ट अटैक से पहले कान में दिखने वाले संकेतों के बारे में बताएंगे-

रिसर्च में हुआ खुलासा

अमेरिकी नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन द्वारा प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, कान में दर्द जैसी समस्याएं हार्ट अटैक का कारण हो सकती हैं।

कान में होती हैं ये समस्याएं

रिसर्च में इस बात को माना गया है कि हार्ट अटैक के दौरान खून के थक्के बनने से दिल की नसों को ही नहीं, बल्कि कान की नसों को भी नुकसान होता है। ऐसे में कान में दर्द, भारीपन या सुनने में कमी जैसी समस्याएं होती हैं।

नहीं दिखते हैं हार्ट अटैक के आम लक्षण

कई लोगों में हार्ट अटैक के आम लक्षण नहीं दिखते हैं। ऐसे में आपको सीने में दर्द या सांस की तकलीफ नहीं होती है। इस स्थिति में आपको कान के लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

किन लोगों को ज्यादा खतरा है?

हार्ट अटैक किसी भी उम्र के लोगों को आ सकता है। हालांकि, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, डायबिटीज और मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसी स्थितियों का सामना कर रहे लोगों को इस बीमारी के होने का खतरा ज्यादा होता है।

डॉक्टर को दिखाएं

अगर आपको शरीर में अचानक से कोई भी बदलाव होते दिख रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। भले ही, कई समस्याओं के पीछे की वजह आम हो सकती है। मगर आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।  

कान में हार्ट अटैक के ये लक्षण दिखते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com