कई बार मुंह के ऊपरी हिस्से यानी तालू में सूजन या जलन हो सकती है। यह हल्की परेशानी से लेकर तेज दर्द तक हो सकती है। कभी-कभी इसका दर्द और सूजन कुछ घंटों में ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार यह लंबे टाइम तक बनी रहती है, जिससे खाने-पीने और बोलने में दिक्कत हो सकती है। आइए जानें कि तालू में सूजन क्यों होती है और इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं।
गर्म या मसालेदार खाने से जलन
बहुत गर्म चाय, कॉफी या मसालेदार खाना खाने से तालू जल सकता है, जिससे उसमें सूजन हो सकती है। यह जलन कुछ टाइम में ठीक हो जाती है, लेकिन बार-बार ऐसा होने पर यह गंभीर प्रॉब्लम बन सकती है।
मुंह के इंफेक्शन
कभी-कभी मुंह में वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन होने से तालू में सूजन हो सकती है। मुंह के छाले, फंगल इंफेक्शन या गले में इंफेक्शन भी इसका कारण बन सकता है।
एलर्जी का असर
कुछ लोगों को खास तरह के खाद्य पदार्थों, धूल, पराग या दवाइयों से एलर्जी हो सकती है, जिससे तालू में सूजन आ सकती है। एलर्जी के कारण मुंह में खुजली, लालपन और जलन भी हो सकती है।
डीहाइड्रेशन और सूखापन
शरीर में पानी की कमी होने पर मुंह के तालू में सूखापन हो सकता है, जिससे वहां सूजन और जलन महसूस हो सकती है। खासकर गर्मियों में ज्यादा कैफीन और अल्कोहल लेने से यह दिक्कत बढ़ सकती है।
हार्मोनल बदलाव और मेडिकल कंडीशन
कुछ मेडिकल स्थितियों, जैसे डायबिटीज, एनीमिया या हार्मोनल चेंजेस भी तालू में सूजन का कारण बन सकते हैं। कमजोर इम्यूनिटी होने पर भी मुंह में जलन और सूजन हो सकती है।
धूम्रपान और तंबाकू का सेवन
सिगरेट, तंबाकू या गुटखा खाने से मुंह के ऊपरी हिस्से में जलन और सूजन हो सकती है। लंबे टाइम तक इनका सेवन करने से मुंह के ऊपरी हिस्से में घाव और गंभीर प्रॉब्लम भी हो सकती है।
दांतों और मसूड़ों की दिक्कत
अगर दांतों में इंफेक्शन या मसूड़ों में सूजन है, तो इसका असर तालू पर भी पड़ सकता है। इंफेक्शन फैलने पर मुंह के ऊपरी हिस्से में भी दर्द और सूजन हो सकती है।
अगर तालू की सूजन 3 दिनों में खुद ठीक नहीं होती, दर्द बढ़ने पर खाने-पीने में परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com