पेशाब में जलन किन वजहों से होती है? जानिए

By Deepak Kumar
19 Mar 2025, 15:30 IST

पेशाब में जलन एक सामान्य समस्या है, जिसका सामना कई लोग करते हैं। यह स्थिति किसी बीमारी, संक्रमण या अन्य शारीरिक कारणों के कारण हो सकती है। तो आइए जानते हैं इनसे जुड़ी वजहों के बारे में।

यूटीआई (Urinary Tract Infection)

यूटीआई यानी मूत्र मार्ग संक्रमण पेशाब में जलन का सबसे आम कारण है। यह संक्रमण बैक्टीरिया के कारण होता है, जो मूत्र मार्ग के विभिन्न हिस्सों जैसे मूत्राशय, मूत्रनलिका या किडनी में संक्रमण उत्पन्न करते हैं। यह समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है।

किडनी की पथरी

किडनी में पथरी होने से मूत्र मार्ग में रुकावट उत्पन्न होती है, जिससे पेशाब में जलन और दर्द हो सकता है।

डायबिटीज

डायबिटीज के कारण शरीर में उच्च रक्त शर्करा का स्तर होता है, जो मूत्र के माध्यम से बाहर निकलता है। इससे मूत्र मार्ग में जलन हो सकती है।

पानी की कमी

आपको बता दें कि शरीर में पानी की कमी से मूत्र अधिक गाढ़ा हो जाता है, जिससे पेशाब करते समय जलन महसूस हो सकती है।

हॉर्मोनल बदलाव

महिलाओं में हॉर्मोनल बदलाव, जैसे- प्रेगनेंसी, मेनोपॉज के दौरान भी पेशाब में जलन हो सकती है। यह बदलाव मूत्र मार्ग को प्रभावित कर सकते हैं और जलन का कारण बन सकते हैं।

भोजन

कुछ खाद्य पदार्थ जैसे कैफीन, मसालेदार भोजन या अल्कोहल मूत्र मार्ग को उत्तेजित कर सकते हैं और जलन का कारण बन सकते हैं।

प्रजनन अंगों में संक्रमण

महिलाओं में योनि में संक्रमण (vaginal infection) भी पेशाब में जलन का कारण बन सकता है। इसके साथ-साथ, पुरुषों में प्रोस्टेट संक्रमण भी जलन का कारण हो सकता है।

अगर पेशाब में जलन की समस्या बार-बार हो रही हो, तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com