मूत्राशय कैंसर के शुरुआती संकेत क्या हैं?

By Himadri Singh Hada
25 Apr 2025, 16:30 IST

मूत्राशय कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। इसलिए, इसके लक्षणों के बारे में जानना और समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है।

रिसर्च के अनुसार

कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, ब्लैडर कैंसर दुनियाभर में पुरुषों में होने वाला सातवां सबसे आम कैंसर है। यह बीमारी पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी प्रभावित कर सकती है।

ब्लैडर कैंसर के लक्षण

अगर पेशाब में खून नजर आए, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह मूत्राशय कैंसर का पहला लक्षण हो सकता है। जल्दी इलाज कराने से बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।

पेशाब रुक-रुक कर आना

पेशाब करते समय बार-बार रुकावट आना, जलन महसूस होना या कम पेशाब आना जैसी दिक्कतें मूत्राशय में किसी गंभीर समस्या की तरफ इशारा कर सकती हैं।

कमजोरी महसूस होना

जब शरीर बार-बार थक जाए या बिना मेहनत के कमजोरी महसूस हो, तो यह शरीर में किसी गंभीर बीमारी जैसे ब्लैडर कैंसर की वजह से हो सकता है। इसकी जल्द जांच कराना जरूरी है।

पेशाब के कलर में बदलाव

पेशाब का रंग अगर अचानक लाल, गुलाबी या गहरा भूरा दिखने लगे तो यह मूत्राशय में कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि का संकेत हो सकता है। इसलिए, तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

कम या ज्यादा पेशाब आना

अगर लगातार कम पेशाब आए, पेशाब अधूरा लगे या बहुत बार पेशाब जाना पड़े, तो यह मूत्राशय में कुछ गड़बड़ी की निशानी हो सकती है, जो कैंसर से भी जुड़ी हो सकती है।

पेट या पीठ के निचले हिस्से में दर्द

पेट या पीठ के निचले हिस्से में लगातार बना रहने वाला हल्का या तेज दर्द भी मूत्राशय के कैंसर की शुरुआत का संकेत हो सकता है। खासकर, जब ये दर्द बिना किसी और वजह के हो।

मूत्राशय की बीमारी

रात में बार-बार पेशाब की जरूरत पड़ना या पेशाब रुक-रुक कर आना ऐसी आदतें हैं, जो मूत्राशय की बीमारी की तरफ इशारा कर सकती हैं। इसलिए, समय रहते जांच करवाना चाहिए।

रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना

ब्लैडर में कैंसर की शुरुआत होते ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिससे बार-बार संक्रमण या थकावट जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं।

अगर पेशाब से जुड़ी कोई भी समस्या हो, तो डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com