अगर आपको लंबे समय से सूखी खांसी हो रही है और यह सर्दी-जुकाम जैसी नहीं लग रही, तो यह दमा की शुरुआती चेतावनी हो सकती है। इसलिए, इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
दमा की बीमारी
सीढ़ियां चढ़ते या थोड़ी दौड़ लगाते ही अगर बार-बार सांस फूल रही है या जल्दी थकान हो रही है, तो यह अस्थमा (दमा) का संकेत हो सकता है। ऐसे में, तुरंत जांच करवाना चाहिए।
सीने में भारीपन महसूस होना
सांस लेते समय अगर सीने में भारीपन महसूस हो या ऐसा लगे जैसे किसी ने सीना कसकर पकड़ रखा हो, तो यह दमा की ओर इशारा कर सकता है और डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।
थकान और कमजोरी महसूस होना
कभी-कभी रात के समय खांसी बहुत बढ़ जाती है और नींद पूरी नहीं हो पाती, जिससे पूरा दिन थकान और कमजोरी महसूस होती है। यह लक्षण भी दमा की पहचान हो सकते हैं।
खांसते समय गले से घरघराहट होना
अगर आपको खांसते समय गले से घरघराहट या सीटी जैसी आवाज आने लगे, तो यह सांस की नली में रुकावट का संकेत हो सकता है, जो दमा की तरफ इशारा करता है।
बार-बार उबासी आना
बार-बार उबासी लेना या गहरी सांस लेने की कोशिश करते रहना भी एक गंभीर संकेत है कि फेफड़ों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। यह अस्थमा की शुरुआत हो सकती है।
सीने में जकड़न
कई बार लोग सीने में जकड़न को दिल की बीमारी समझ बैठते हैं, जबकि यह अस्थमा का लक्षण भी हो सकता है। इसलिए, सही जांच और समय पर इलाज बेहद जरूरी होता है।
संक्रमण का खतरा
अस्थमा के मरीजों को संक्रमण जैसे निमोनिया या कोरोना होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए, अगर कोई शुरुआती लक्षण दिखे तो लापरवाही ना करें और समय पर इलाज लें।
बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों में अस्थमा का खतरा बढ़ गया है। अगर कोई भी लक्षण दिखे तो, डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com