हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कई चेतावनी संकेत दिख सकते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानकर हम गंभीर हृदय रोगों से बच सकते हैं और अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं।
एक्सपर्ट की राय
हार्ट अटैक आने से पहले के संकेत या हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत और लक्षणों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने डॉ. डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज, अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, पुणे के प्रोफे. डॉक्टर सुशील कुमार मलानी (कार्डियोलॉजी विभाग) से बात की।
हार्ट अटैक का संकेत
सीने में अचानक दर्द, भारीपन या जकड़न महसूस होना हार्ट अटैक का एक प्रमुख संकेत हो सकता है, जिसे नजरअंदाज करने से गंभीर समस्या हो सकती है।
शरीर के हिस्सों में दर्द
अगर आपके कंधे, गर्दन, जबड़े, पीठ या हाथों में अचानक दर्द होता है, तो यह भी हृदय रोग से जुड़ा एक संभावित लक्षण हो सकता है।
ज्यादा पसीना आना
ज्यादा ठंडा पसीना आना, बिना किसी भारी फिजिकल एक्टिविटी के भी कमजोरी महसूस होना और असामान्य थकावट होना हार्ट अटैक से पहले के संकेत हो सकते हैं।
सीने में जलन
कुछ लोगों को सीने में जलन, अपच और गैस जैसी समस्याएं होती हैं, जो अक्सर हार्ट अटैक के लक्षणों की तरह दिखती हैं और इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए।
चक्कर आना
अगर आपको बिना किसी स्पष्ट कारण के चक्कर आते हैं, कमजोरी महसूस होती है या बेहोशी जैसा अनुभव होता है, तो यह हृदय से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।
सांस लेने में दिक्कत होना
अचानक सांस लेने में दिक्कत महसूस होना, हल्का दम घुटने जैसा लगना या तेज सांस फूलना हृदय रोग से जुड़ा हो सकता है। इसे तुरंत जांच कराना चाहिए।
उल्टी जैसा महसूस होना
हार्ट अटैक से पहले कुछ लोगों को मतली, उल्टी आने की अनुभूति या पेट में अजीब बेचैनी होती है, जिसे गैस या अपच समझकर अनदेखा नहीं करना चाहिए।
डॉक्टरों के अनुसार, अगर अचानक बिना किसी स्पष्ट कारण के वजन 2-3 किलो बढ़ जाता है, तो यह भी हार्ट फेलियर या अन्य हृदय समस्याओं का संकेत हो सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com