घाव या चोट लगने पर टिटनेस का इंजेक्शन कितना जरूरी है? डॉक्टर से जानें

By Aditya Bharat
07 Jan 2025, 15:30 IST

टिटनेस बैक्टीरिया से फैलता है, जो नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है। जब किसी को जानवर काट ले या कोई किसी पुराने लोहे से कट जाए तो टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि टिटनेस की इंजेक्शन लगवाना कितना जरूरी है? तो आइए डॉक्टर जयंत थकुरिया से जानते हैं इस सवाल का जवाब।

टिटनेस के लक्षण

टिटनेस होने पर मांसपेशियों में अकड़न, गले में दर्द, खाना खाने में परेशानी और सांस लेने में मुश्किलें हो सकती हैं।

कब लगवाएं टिटनेस का इंजेक्शन?

अगर आपको गहरी चोट लगी हो, खासकर लोहे या मेटल से, तो 48 घंटे के भीतर इंजेक्शन लगवाना चाहिए।

नुकीली चीजों से चोट

नुकीली चीजों से अगर चोट लगे तो टिटनेस इंजेक्शन लगवाना जरूरी है, क्योंकि इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

गंदगी से लगी चोट

अगर चोट या घाव गंदे पानी, मिट्टी या जंग से हुआ हो, तो टिटनेस का इंजेक्शन तुरंत लगवाएं।

जानवरों का काटना

अगर किसी जानवर ने काटा है, तो टिटनेस का इंजेक्शन जरूरी होता है। ऐसे में इंजेक्शन के साथ रेबीज का इंजेक्शन भी लगवाना चाहिए।

जलने या कुचलने की चोट

जलने या कुचलने जैसी चोटें भी टिटनेस का खतरा बढ़ाती हैं। ऐसे मामलों में भी इंजेक्शन लगवाना जरूरी होता है।

मामूली चोटें भी हो सकती हैं खतरनाक

खरोंच या मामूली चोट अगर गंदगी से जुड़ी हो तो भी टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना चाहिए, ताकि इंफेक्शन को रोका जा सके।

बताए गए कंडीशन में टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना जरूरी होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com