6 लक्षण जिससे किडनी खराब होने का चलता है पता

By Deepak Kumar
15 Apr 2025, 20:30 IST

किडनी हमारे शरीर का फिल्टर होती है, जो खून को साफ कर हानिकारक तत्वों को बाहर निकालती है। अगर यह सही से काम न करे तो कई स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो सकती हैं।

डॉक्टर से जानें

किडनी की खराबी धीरे-धीरे बढ़ती है और शुरुआत में इसके लक्षण हल्के होते हैं, जिन्हें लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। आइए किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल से जानते हैं ऐसे ही कुछ सामान्य लक्षण, जो किडनी की खराबी की ओर इशारा करते हैं।

लगातार थकान और कमजोरी

जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो विषैले तत्व खून में जमा होने लगते हैं। इससे थकान और कमजोरी महसूस होती है और ध्यान केंद्रित करने में भी परेशानी आती है।

त्वचा पर खुजली और रूखापन

किडनी खराब होने पर शरीर में मिनरल्स और पोषक तत्वों का संतुलन बिगड़ता है। इससे त्वचा पर खुजली, रूखापन और ड्रायनेस जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।

बार-बार पेशाब आना

रात में बार-बार पेशाब आना किडनी के फिल्टर खराब होने का संकेत हो सकता है। इससे मूत्र ज्यादा बनने लगता है और कई बार नींद में बाधा भी आती है।

पेशाब में खून आना

किडनी के क्षतिग्रस्त होने पर ब्लड सेल्स मूत्र में रिसने लगते हैं। इससे पेशाब में खून दिख सकता है, जो किडनी पथरी या ट्यूमर का भी संकेत हो सकता है।

पैरों और टखनों में सूजन

किडनी खराब होने पर शरीर में सोडियम जमा होने लगता है। इससे पैरों और टखनों में सूजन आ सकती है। यह लक्षण अक्सर नजरअंदाज किया जाता है।

पेशाब में झाग आना

अगर पेशाब में झाग आ रहा है तो यह प्रोटीन के रिसाव का संकेत है। यह किडनी के क्षतिग्रस्त फिल्टर का परिणाम होता है और डॉक्टर से तुरंत जांच करवाना जरूरी है।

अगर आपको भी ऊपर बताए गए कोई लक्षण नजर आता है, तो इन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com