किडनी कैंसर होने पर शरीर क्या संकेत देता है?

By Himadri Singh Hada
04 May 2025, 11:00 IST

किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है जो खून को साफ करती है और शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालती है, लेकिन जब इस पर असर पड़ता है, तो गंभीर बीमारियां जैसे किडनी कैंसर हो सकता है।

एक्सपर्ट की राय

एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं कि किडनी कैंसर के कई प्रकार होते हैं। लेकिन, उनमें से सबसे आम है रीनल सेल कार्सिनोमा।

किडनी कैंसर

किडनी कैंसर तब होता है जब इसकी कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर बना लेती हैं, जो आगे चलकर शरीर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।

किडनी कैंसर के लक्षण

किडनी कैंसर की शुरुआत में अक्सर कोई लक्षण नहीं दिखते। लेकिन, जैसे-जैसे ट्यूमर बढ़ता है, शरीर कुछ संकेत देने लगता है, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पेशाब में खून आना

पेशाब में खून आना किडनी कैंसर का सबसे सामान्य लक्षण है, जो बिना दर्द के भी हो सकता है। इसे कभी-कभी लोग सामान्य संक्रमण समझकर अनदेखा कर देते हैं।

किडनी में दर्द होना

पेट के निचले हिस्से या पीठ में लगातार दर्द रहना। खासकर, किडनी के आसपास दर्द भी किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पेशाब से जुड़ी समस्याएं

बार-बार पेशाब आना, पेशाब में रुकावट या मात्रा में बदलाव भी किडनी से जुड़ी किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकता है।

वजन कम होना

अचानक तेजी से वजन कम होना, कमजोरी महसूस होना और हर समय थकान रहना भी किडनी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। खासकर, जब बिना वजह हो रहे हों।

गंभीर बीमारियां

हाई ब्लड प्रेशर और खून की कमी (एनीमिया) जैसी स्थितियां भी इस बीमारी के दौरान देखी जाती हैं, जो समय रहते जांच करवाने की जरूरत को दर्शाती हैं।

धूम्रपान छोड़ना, वजन कंट्रोल रखना, एक्ससाइज करना और सही खानपान से किडनी कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। लेकिन, डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com