जब शरीर में खून का थक्का बनता है तो उसे ब्लड क्लॉट कहते हैं। यह सामान्य है, लेकिन ब्रेन में हो तो जानलेवा हो सकता है। आइए न्यूरोलॉजी डॉ.विनित बंगा से जानते हैं दिमाग में खून का थक्का जमने पर कौन से लक्षण दिखाई देते हैं?
ब्रेन में ब्लड क्लॉट कैसे बनता है?
सिर में चोट, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की समस्या या क्लॉटिंग डिसऑर्डर के कारण ब्रेन में खून का थक्का बन सकता है।
तेज सिरदर्द
ब्रेन क्लॉट का सबसे पहला संकेत तेज और असहनीय सिरदर्द होता है, जो आराम करने पर भी कम नहीं होता। ऐसी हालत में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
धुंधला दिखना
दिमाग में खून का थक्का जमने पर नजरें कमजोर तो कमजोर नहीं होती हैं लेकिन अचानक से सब धुंधला दिखाई देने लगता है।
चक्कर आना और बैलेंस खोना
दिमाग में खून का थक्का जमने पर इंसान को चक्कर आने लगते हैं और साथ ही सही से चलने-फिरने में भी परेशनी होती है।
बेहोश होना
अगर दिमाग में खून का प्रवाह रुक जाए तो शरीर ऑक्सीजन नहीं ले पाता है जिसकी वजह से इंसान अचानक बेहोश हो सकता है।
बोलने या समझने में दिक्कत
कुछ मामलों में व्यक्ति की स्पीच स्लो हो जाती है या वह बात समझ नहीं पाता - ये भी ब्रेन क्लॉट के लक्षण हो सकते हैं।
एक तरफ सुन्नपन या कमजोरी
अगर शरीर के एक हिस्से में झुनझुनी या कमजोरी महसूस हो, तो यह स्ट्रोक या क्लॉटिंग का इशारा हो सकता है।
ब्रेन क्लॉट के लक्षण दिखते ही देरी न करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि यह स्थिति जानलेवा हो सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com