ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर बीमारी है जो दिमाग या उसके आसपास के हिस्सों में हो सकती है। सिरदर्द इसके आम लक्षणों में से एक है। लेकिन क्या तनाव और सिरदर्द से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है? आइए जानें डॉ. आशीष गुप्त की राय।
किन हिस्सों में होता है ट्यूमर?
ब्रेन ट्यूमर न केवल दिमाग में बल्कि पिट्यूटरी ग्लैंड, पीनियल ग्लैंड, नर्व्स और दिमाग की मेंबरेन में भी हो सकता है, जिससे लक्षण जटिल हो सकते हैं।
आम लक्षण क्या हैं?
सिरदर्द, उल्टी, कमजोरी, बेहोशी, दौरे, सुनने में दिक्कत और याद्दाश्त कमजोर होना - ये ब्रेन ट्यूमर के कुछ आम लक्षण हैं, जो धीरे-धीरे बढ़ते हैं।
क्या सिरदर्द से होता है ट्यूमर?
सिरदर्द और तनाव सीधे तौर पर ब्रेन ट्यूमर का कारण नहीं होते। लेकिन, ट्यूमर के मौजूद रहने पर सिरदर्द प्रमुख लक्षण के रूप में उभर सकता है।
किस तरह का सिरदर्द होता है?
ब्रेन ट्यूमर में सिरदर्द असामान्य रूप से तेज और लगातार होता है। यह माइग्रेन या सामान्य सिरदर्द से अलग होता है और समय के साथ बढ़ता जाता है।
सुबह-सुबह सिरदर्द
ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को सुबह के समय ज्यादा सिरदर्द होता है। कई बार इस दर्द से रात में नींद खुल जाती है, जो सामान्य सिरदर्द से अलग है।
खांसने पर दर्द बढ़ना
ट्यूमर के कारण सिरदर्द इतना तेज हो सकता है कि खांसने या झुकने पर यह दर्द और भी बढ़ जाता है, जिससे रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होते हैं।
सिरदर्द के साथ उल्टी
ब्रेन ट्यूमर में कई बार सिरदर्द के साथ उल्टी भी होती है। ये दोनों लक्षण मिलकर संकेत दे सकते हैं कि समस्या केवल सामान्य सिरदर्द नहीं है।
अगर सिरदर्द असामान्य रूप से लगातार हो, सुबह तीव्र हो, खांसी से बढ़े या उल्टी के साथ हो - तो तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com