पेट में ट्यूमर हो जाए तो क्या करें?

By Himadri Singh Hada
02 May 2025, 20:00 IST

पेट में ट्यूमर होने से शरीर में असामान्य तरीके से सैल्स बनने लगते हैं, जो बिना समय पर इलाज के कैंसर में बदल सकते हैं। इसलिए, इसकी जल्दी पहचान जरूरी है।

एक्सपर्ट की राय

इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

पेट में ट्यूमर के लक्षण

पेट में ट्यूमर के लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं, जैसे- खून वाली उल्टी, पेट में दर्द, और लगातार वजन कम होना। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पेट में ट्यूमर का संकेत

अगर पेट में अचानक तेज दर्द महसूस होने लगे या कुछ खाने में परेशानी हो, तो यह पेट में ट्यूमर का संकेत हो सकता है। इसे तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

कैंसर के शुरुआती लक्षण

पेट में ट्यूमर होने पर खून की उल्टी, कब्ज, और जी मिचलाने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जो कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

गंभीर समस्या

पेट में ट्यूमर का इलाज समय रहते न किया जाए, तो वह शरीर के दूसरे अंगों में फैल सकता है। इससे इलाज और भी मुश्किल हो सकता है।

पेट में ट्यूमर से बचाव के उपाय

पेट में ट्यूमर से बचने के लिए ताजे फल और सब्जियां खानी चाहिए। साथ ही, धूम्रपान और शराब से भी बचना चाहिए, जो इस समस्या को बढ़ा सकते हैं।

पेट के ट्यूमर का इलाज

पेट के ट्यूमर के इलाज में सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी का उपयोग किया जाता है, जो ट्यूमर को हटाने और कैंसर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

पेट के ट्यूमर से बचाव के लिए डॉक्टर की सलाह से नियमित जांच करवानी चाहिए, जिससे बीमारी का पता समय रहते चल सके। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com