आजकल बहुत-सी सौंदर्य सामग्रियां बाजार में उपलब्ध हैं, जो आपकी सुंदरता को निखारने में मदद करती हैं। ब्यूटी और मेकअप के मामले में अब लगभग हर समस्या का समाधान मौजूद है।
प्रोडक्ट्स
चाहे वह गंजे लोगों के लिए विग्स हों, लुक ट्रांसफॉर्मेशन के लिए नेचुरल हेयर एक्सटेंशन हो या फिर पतली पलक वाले लोगों के लिए आईलैश एक्सटेंशन हो, ये सभी खूबसूरती बढ़ाने का माध्यम बन चुके हैं।
आईलैश एक्सटेंशन
आर्टिफिशियल आईलैश एक्सटेंशन का उपयोग आपकी आंखों के लुक को बढ़ाने के लिए किया जाता है, जिससे पलके बड़ी और बोल्ड दिखती हैं। लेकिन, यह आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
आंखों में संक्रमण
अस्थायी आईलैश एक्सटेंशन गोंद से चिपकते हैं, जो आंखों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं। एक्सटेंशन का गोंद आंखों में जलन पैदा कर सकता है। इसलिए, इसे सही से हटाना जरूरी है।
कंजंक्टिवाइटिस
एक्सटेंशन का गोंद एलर्जी प्रतिक्रियाओं का कारण बन सकता है, जिससे त्वचा पर जलन हो सकती है। यह कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) जैसे गंभीर संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
अस्थायी लैश एक्सटेंशन
अस्थायी लैश एक्सटेंशन गोंद का उपयोग करके पलकों पर चिपकाए जाते हैं, जो 4 से 6 सप्ताह तक सुरक्षित रहते हैं और फिर गिर जाते हैं। लेकिन, जो गोंद बचता है, वह पलक के ऊपर चिपका रहता है।
प्राकृतिक पलके
जैसे-जैसे आपकी प्राकृतिक पलकों की वृद्धि होती है, यह गोंद उनके साथ निकलता है। जब कोई अपनी पलकों को रगड़ता है, तो यह गोंद आंखों में जा सकता है।
बैक्टीरिया
कभी-कभी मेकअप, बैक्टीरिया और मृत त्वचा कोशिकाएं भी इस एरिया में जमा हो सकती हैं, जो आंखों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
क्लीनिंग सॉल्यूशन
हर दिन कम से कम दो बार अपनी पलकों को साफ करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप एक क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो खासतौर पर आईलैश एक्सटेंशन की सफाई के लिए बनाया गया हो।
नियमित सफाई से आंखों में इंफेक्शन का जोखिम कम हो सकता है। इसके अलावा, एक्स्ट्रा मेकअप और अवशेषों को हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का उपयोग करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com