Uric Acid बढ़ने के लक्षणों को न करें नजरअंदाज

By Aditya Bharat
19 Nov 2024, 15:30 IST

यूरिक एसिड शरीर द्वारा बनने वाला एक वेस्ट प्रोडक्ट है। यह न ज्यादा बढ़ना चाहिए और न घटना। इसके संतुलित स्तर से ही शरीर स्वस्थ रहता है। आइए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भूमेश त्यागी से जानते हैं यूरिक एसिड बढ़ने के क्या लक्षण होते हैं।

यूरिक एसिड बढ़ने के कारण

यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे मेटाबॉलिक सिंड्रोम, अल्कोहल का सेवन, हाई बीपी, डायबिटीज, और ऐसी डाइट जिसमें प्यूरिन की अधिकता हो।

जॉइंट पेन

अगर यूरिक एसिड शरीर में बढ़ता है तो शरीर के किसी भी जोड़ में दर्द हो सकता है। यह दर्द किसी एक जोड़ में हो सकता है या कई जोड़ प्रभावित हो सकते हैं।

जॉइंट में सूजन

यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द के साथ सूजन भी हो सकती है। अक्सर लोगों को लगता है कि किसी कीड़े के काटने से सूजन हो जाती है, लेकिन अगर डॉक्टर की मानें तो यूरिक एसिड भी सूजन भी का कारण बन सकता है।

बार-बार पेशाब आना

अगर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है तो बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। अगर किडनी में स्टोन हो, तो यूरिन का रंग और गंध बदल सकता है, और कभी-कभी खून भी आ सकता है।

चक्कर आना और उल्टी

हाई यूरिक एसिड से चक्कर आना और उल्टी जैसा महसूस हो सकता है। अगर साथ में जॉइंट पेन और सूजन भी हो, तो यह संकेत हो सकता है कि यूरिक एसिड बढ़ गया है।

पेट के निचले हिस्से में दर्द

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। यह खासतौर से तब होता है जब शरीर में किडनी स्टोन बन जाता है।

यूरिक एसिड बढ़ने पर सही उपाय

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और डॉक्टर की सलाह जरूरी है। यह शरीर के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है।

अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com