क्या सीने में दर्द हार्ट अटैक का लक्षण है?

By Aditya Bharat
03 Feb 2025, 06:00 IST

सीने में दर्द को कभी भी हल्के में न लें। यह कई कारणों से हो सकता है, और यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर आपको भी सीन में दर्द होता है तो आइए जानते हैं यह कौन सी बीमारी हो सकती है।

मायोकार्डिटिस (Myocarditis)

मायोकार्डिटिस में दिल की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है, जिससे सीने में दर्द, बुखार, और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। अगर आपको ये लक्षण महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

पेरिकार्डिटिस (Pericarditis)

अगर सीने में दर्द के साथ गर्दन और कंधे में भी दर्द हो, तो यह पेरिकार्डिटिस हो सकता है। यह स्थिति दिल के आसपास की थैली में सूजन या इंफेक्शन की वजह से होती है।

निमोनिया (Pneumonia)

निमोनिया में फेफड़ों में सूजन होती है, जिससे सीने में दर्द महसूस होता है। इसके साथ बुखार, खांसी और बलगम निकलने के लक्षण भी होते हैं।

अस्थमा और सीओपीडी (Asthma and COPD)

अस्थमा और सीओपीडी जैसी सांस की बीमारियों में भी सीने में दर्द हो सकता है। अगर आपको सांस लेने में कठिनाई हो, तो यह इन बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं।

कोरोनरी धमनी रोग

कोरोनरी धमनी रोग में दिल की ब्लड वेसेल्स में रुकावट आती है, जिससे दिल तक खून का प्रवाह कम हो जाता है। इसके कारण सीने में दर्द और दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।

गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स

यह समस्या तब होती है जब पेट का एसिड गले तक आ जाता है। इसके कारण छाती में जलन और सीने में दर्द हो सकता है। मोटापा और स्मोकिंग इस समस्या को बढ़ा सकते हैं।

सीने में बार-बार दर्द न करें नजरअंदाज

अगर आपको बार-बार सीने में दर्द हो, तो इसे अनदेखा न करें। यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है, जो इलाज के बिना बढ़ सकता है।

सीने में दर्द या सांस लेने में समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सही समय पर इलाज से आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com