बरसात के मौसम के बाद देश में डेंगू और वायरल फीवर के मामलों में तेजी आई है। दोनों में बुखार होता है, पर इनके कारण और लक्षण अलग हैं। ऐसे में आइए डॉ. समीर से जानते हैं वायरल फीवर और डेंगू में क्या फर्क है?
डेंगू और वायरल का कारण
डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है, जबकि वायरल फीवर वायरस इंफेक्शन से फैलता है। वायरल संक्रमित व्यक्ति के खांसने-छींकने से फैलता है।
बुखार का अंतर
डेंगू में तेज और लगातार बुखार आता है जिसे
प्लेटलेट काउंट में फर्क
डेंगू में प्लेटलेट काउंट तेजी से घटता है। वायरल फीवर में प्लेटलेट्स पर असर नहीं पड़ता। डेंगू में खून की जांच जरूरी होती है।
पाचन तंत्र पर असर
डेंगू मरीज को उल्टी, डायरिया और भूख न लगना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वायरल फीवर में आमतौर पर पाचन तंत्र प्रभावित नहीं होता।
स्किन रैशेज और ब्लड प्रेशर
डेंगू में शरीर पर लाल चकत्ते, स्किन रैशेज और ब्लड प्रेशर लो हो सकता है। वायरल फीवर में ऐसे लक्षण नहीं दिखते।
बीमारी की अवधि
डेंगू बुखार 7 से 14 दिन तक रह सकता है जबकि वायरल फीवर 4-5 दिन में अपने आप ठीक हो जाता है। लंबे बुखार में तुरंत जांच कराएं।
इलाज में सावधानी
डेंगू में ओवर-द-काउंटर दवाएं खतरनाक हो सकती हैं। डॉक्टर की सलाह से ही इलाज कराएं। वायरल फीवर में भी खुद से दवा न लें।
डेंगू और वायरल फीवर में फर्क पहचानना जरूरी है। सही इलाज से गंभीर स्थिति से बच सकते हैं। बुखार 24 घंटे से ज्यादा हो तो डॉक्टर से मिलें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com