इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Alia Bhatt, जानें लक्षण और इलाज

By Himadri Singh Hada
09 Jan 2025, 19:00 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में ADHD यानी अटेंशन डिफीसिटएट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर से जूझने का खुलासा किया, जिसे उन्होंने एक साइकोलॉजिकल टेस्ट के बाद पहचाना।

जोन आउट होना

आलिया भट्ट ने बताया कि वह बचपन से ही क्लासरूम में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाती थीं और अक्सर आउट ऑफ जोन हो जाती थीं, जो एडीएचडी का एक लक्षण है।

एडीएचडी

आलिया ने कहा कि एडीएचडी के कारण उन्हें कभी-कभी गुस्सा आ जाता था। इसके बारे में उनके परिवार और दोस्तों को पहले से ही जानकारी थी।

न्यूरो डेवलेपमेंटल स्थिति

एडीएचडी एक न्यूरो डेवलेपमेंटल स्थिति है, जिसमें ध्यान बनाए रखने में कठिनाई और हाइपरएक्टिविटी जैसी समस्याएं होती हैं, जो बच्चों में 12 साल से पहले दिखाई देती हैं।

लक्षण

एडीएचडी के लक्षणों में ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना, खेल या काम में असावधानी और डेली एक्टिविटी को भूल जाना शामिल हैं, जो आमतौर पर स्कूल या घर में नजर आते हैं।

मेंटल हेल्थ पर असर

एडीएचडी से पीड़ित व्यक्ति को शांति से बैठकर किसी एक्टिविटी में बिजी रहने में परेशानी होती है, जिससे उनकी सामाजिक और मानसिक स्थिति प्रभावित हो सकती है।

महिलाओं की समस्या

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं एडीएचडी के लक्षणों को कम बता पाती हैं। इस स्थिति का प्रभाव उम्र बढ़ने के साथ दिखाई देने लगता है।

बेचैनी महसूस होना

एडीएचडी के लक्षणों में हाथों और पैरों में बेचैनी महसूस करना, बार-बार उठना और बारी का इंतजार करने में परेशानी होना शामिल है।

हड़बड़ाना

इस बीमारी के कारण व्यक्ति को अपनी बारी का इंतजार करने में कठिनाई होती है और वह बिना सोचे समझे जल्दी-जल्दी निर्णय ले सकते हैं।

कुछ मामलों में उम्र बढ़ने के साथ एडीएचडी में सुधार हो सकता है, जबकि कुछ लोग पूरी तरह से उबर नहीं पाते हैं। ऐसे में, डॉक्टर सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com