नर्वस सिस्टम में गड़बड़ी के 8 संकेत, जानें कारण और इलाज

By Aditya Bharat
07 May 2025, 06:00 IST

नर्वस सिस्टम हमारे शरीर के सभी अंगों को नियंत्रित करता है। इसके खराब होने पर सोचने, समझने और प्रतिक्रिया देने की क्षमता प्रभावित होती है। इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। आइए फीजिशियन डॉ. गौरंगी शाह से जानते हैं नर्वस सिस्टम में खरारबी के संकेत।

तेज सिर दर्द और उल्टी

अगर अचानक सिर में तेज दर्द हो, उल्टी आए या बेहोशी लगे, तो यह नर्वस सिस्टम में समस्या का संकेत है। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, देर न करें।

आंखों के आगे अंधेरा

आंखों के आगे अंधेरा छा जाना, डबल दिखना या अस्थायी रूप से दिखना बंद होना वीजुअल डिस्टरबेंस है। यह नर्वस सिस्टम से जुड़ी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।

पैरालाइसिस की शुरुआत

अगर किसी चीज को पकड़ने में कठिनाई हो, खड़े रहने में असमर्थता हो तो यह हाथ-पैरों की कमजोरी नर्वस सिस्टम के डैमेज होने का संकेत हो सकता है।

मुंह टेढ़ा या निगलने में कठिनाई

खाने या पानी पीने में दिक्कत, मुंह का एक तरफ झुक जाना ड्रूपिंग कहलाता है। यह स्वैलोइंग मसल्स के पैरालाइस होने का संकेत हो सकता है। नजरअंदाज न करें।

अनजानी हरकतें

अगर हाथ-पैर, उंगलियां अपने आप हिलने लगें या शरीर में झटके जैसी हरकतें हों, तो यह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का लक्षण है। जांच जरूर कराएं, देरी खतरनाक हो सकती है।

चलने में लड़खड़ाहट

अगर चलने में बार-बार लड़खड़ाहट होती है या संतुलन बिगड़ जाता है, तो यह नर्वस सिस्टम के सही से काम न करने का इशारा हो सकता है। सतर्क रहें, जांच कराएं।

पेशाब और दर्द का ना महसूस होना

बार-बार पेशाब लगना या चोट लगने पर दर्द महसूस न होना नर्वस सिस्टम की गड़बड़ी का लक्षण है। यह ब्रेन और ब्लैडर के बीच असंतुलन के कारण हो सकता है।

ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखें, रोजाना पैदल चलें, डायबिटीज कंट्रोल करें और वजन ठीक रखें। समय रहते डॉक्टर से जांच कराएं, क्योंकि ब्रेन सेल्स दोबारा नहीं बनते। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com