खून की जांच युवाओं के लिए क्यों जरूरी है?

By Aditya Bharat
08 Apr 2025, 07:00 IST

नियमित ब्‍लड टेस्‍ट सेहत की निगरानी का सबसे आसान तरीका है। यह शरीर में हो रहे अंदरूनी बदलावों को समय रहते पकड़ने में मदद करता है। आइए फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से जानते हैं युवाओॆ को क्यों ब्लड टेस्ट कराना जरूरी है?

रेड ब्‍लड सेल्‍स और एनीमिया

रेड ब्‍लड सेल्‍स ऑक्‍सीजन पहुंचाते हैं। इनकी कमी से एनीमिया होता है। ब्‍लड टेस्‍ट से इनके लेवल का सही समय पर पता लगाया जा सकता है।

गंभीर बीमारियों की पहचान

डायबिटीज, थायराइड, लिवर, किडनी रोग जैसी बीमारियों का पता शुरुआती स्‍टेज में चल सकता है। इससे इलाज आसान होता है और बीमारी बढ़ने से रुकती है।

पोषक तत्वों की कमी की पहचान

सिरदर्द, थकान या एलर्जी पोषक तत्‍वों की कमी के संकेत हो सकते हैं। ब्‍लड टेस्‍ट से विटामिन-बी12, डी और फोलिक एसिड की जांच होती है।

दवाओं के प्रभाव पर नजर

लंबे समय से चल रही दवाओं का असर शरीर पर कैसा हो रहा है, यह ब्‍लड टेस्‍ट से जाना जा सकता है। यह साइड इफेक्ट रोकने में मदद करता है।

हार्ट और शुगर लेवल की जांच जरूरी

ग्लूकोमीटर सटीक नहीं होता, इसलिए ब्‍लड शुगर लेवल की जांच ब्‍लड टेस्‍ट से कराएं। हार्ट डिजीज और हाई बीपी की भी सही जांच होती है।

कंप्‍लीट ब्‍लड काउंट

इस टेस्‍ट से रेड और वाइट ब्‍लड सेल्‍स, प्‍लेटलेट्स की संख्‍या पता चलती है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी आंकलन होता है।

वायरल इंफेक्शन की जल्दी पहचान

एचआईवी, हेपेटाइटिस, डेंगू जैसे वायरस समय रहते पकड़े जा सकते हैं। वायरल टेस्‍ट से संक्रमण की पुष्टि और इलाज का सही मार्ग मिल सकता है।

थायराइड फंक्शन और न्यूट्रिशनल पैनल टेस्ट युवाओं के लिए जरूरी हैं। यह शरीर की मेटाबॉलिक और पोषण संबंधी स्थिति को दर्शाते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com