मल में खून क्यों आता है?

By Shilpy Arya
28 Jan 2025, 17:15 IST

कई लोगों को मल में खून आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार इसके पीछे कुछ गंभीर कारण हो सकते हैं।

इस लेख में जनरल फिजिशियन डॉ. मंजीता नाथ दास (कोलंबिया एशिया अस्पताल, पालम विहार) से विस्तार से जानें मल में खून क्यों आता है?

बवासीर

मल में खून आने की समस्या का एक कारण बवासीर हो सकती है। इसमें मल निकलने के रास्ते में मस्से हो जाते हैं और ब्लड वेसेल में सूजन आ जाती है, जो मल में खून का कारण बनती है।

एनल फिशर

एनल फिशर के रोगी के मल द्वार में दरारें हो जाती हैं। ऐसे में कठोर मल निकलने में दिक्कत होती है, जिससे मल में खून भी आता है।

कोलोन कैंसर

कोलोन कैंसर यानी बड़ी आंत का कैंसर, इस समस्या में भी रोगी को मल में खून आने की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

अल्सर

जिन्हें पेट में अल्सर की दिक्कत है, उन लोगों को भी मल में खून आने की दिक्कत हो सकती है।

बचाव

मल में खून आने पर आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएंं, अच्छी डाइट लें, स्ट्रेस न लें।

लेख में बताए कारणों से मल में खून आ सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com