गले में दर्द क्यों होता है?

By Shilpy Arya
12 Feb 2025, 15:15 IST

गले में दर्द होना एक बेहद आम समस्या है, जो अक्सर सर्दी-जुकाम में हो जाती है। लेकिन, यह कई बार इतनी बढ़ जाती है कि खाने-पीने से लेकर बोलने में भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

इस स्टोरी में फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ वीनू गुप्ता से विस्तार से जानें गले में दर्द क्यों होता है?

गैस्ट्रोएसोफ़ेजियल रिफ्लक्स डिजीज

इसमें आपके पेट का एसिड गले और गले की नली में आ जाता है। इससे गले में दर्द, जलन आदि की दिक्कत होती है।

क्रोनिक साइनसाइटिस

जिन लोगों को साइनस इंफेक्शन अधिक समय तक रहता है। इन लोगों को गले में बलगम जम जाता है। यह गले में दर्द की वजह बन सकता है।

एलर्जी

जिन लोगों को किसी खास प्रकार की एलर्जी है। उन लोगों को भी गले में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

क्रोनिक टॉन्सिलाइटिस

क्रोनिक टॉन्सिलाइटिस की दिक्कत का सामना आपको बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन के बार-बार होने से हो सकती है। यह, गले में सूजन, भोजन में परेशानी व दर्द का कारण हो सकता है।

इंफेक्शन

गले के इंफेक्शन की वजह से भी दर्द और सूजन की समस्या होती है। बैक्टीरियल इंफेक्शन, कोल्ड, इन्फ्लूएंजा में यह समस्या हो सकती है।

गले में दर्द के ये सभी कारण हो सकते हैं। समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पड़ते रहें onlymyhealth.com