कई लोगों को नाभि से बदबू आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कई बार इसके कारण जलन और दर्द की दिक्कत भी हो सकती है। लेख में जानें नाभि से बदबू आने के कारण व उपाय-
नाभि से बदबू क्यों आती है?
नाभि से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- यीस्ट इंफेक्शन, डायबिटीज, हाई बीपी, नाभि में बैक्टीरिया का जमना आदि। कई बार अधिक पसीना आने की वजह से नाभि में गंदगी जम जाती है, जो बदबू की वजह बनता है।
क्रीम
नाभि से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप एंटी-फंगल क्रीम यूज कर सकते हैं। इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
नहाएं
नाभि और शरीर से बदबू आने का एक कारण शरीर में पसीने का जमाव हो सकता है। बचाव के लिए रोजाना 2 बार स्नान करें।
गुनगुना पानी
रोजाना नाभि को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। कॉटन बॉल को पानी में भिगोकर नाभि की सफाई करें।
नारियल का तेल
एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल का तेल आपको नाभि में मौजूद बाक्टीरिया से निजात दिलाता है। साथ ही, इससे नाभि में जमा गंदगी भी साफ होती है।
सावधानी-
नाभि को उंगली की मदद से साफ करने के दौरान अधिक जोर न लगाएं। इससे आपको जलन की दिक्कत हो सकती है।
लेख में आपने जाना नाभि से बदबू आने के कारण व इससे छुटकारा पाने के उपाय। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com