मलेरिया के मच्छर कहां पनपते हैं? जानिए बचाव

By Deepak Kumar
24 Apr 2025, 15:00 IST

मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो ‘मादा एनोफिलीज मच्छर’ के काटने से फैलती है। लेकिन सवाल ये है कि मलेरिया के मच्छर कहां पनपते हैं? तो आइए जानें इसके पनपने की जगहें और बचाव के उपाय।

रुके हुए साफ या गंदे पानी में

मलेरिया के मच्छर अक्सर कूलर, बाल्टी, गड्ढों और छतों पर जमा साफ या गंदे रुके पानी में अंडे देते हैं और वहीं तेजी से पनपते हैं।

झाड़ियों और गंदगी के पास

घर के आस-पास की झाड़ियां, कूड़े के ढेर या गंदे नाले मच्छरों की पसंदीदा जगहें होती हैं, जहां वो आराम करते हैं और रात के समय इंसानों को काटते हैं।

अधूरी निर्माण साइटों पर

जहां निर्माण कार्य अधूरा हो और पानी जमा हो, जैसे बिल्डिंग के बेसमेंट, खुले गड्ढे या पाइपलाइन, वहां मच्छर तेजी से पैदा होते हैं और बीमारी फैलाते हैं।

छतों और टंकियों में जमा पानी

अक्सर लोग छत पर रखी पानी की टंकी को ढकते नहीं हैं। ऐसे में मच्छर उसमें अंडे देते हैं और पूरे घर में फैल जाते हैं, जिससे मलेरिया का खतरा बढ़ता है।

मलेरिया से बचाव कैसे करें?

हर हफ्ते टंकी, कूलर और बर्तन को साफ करें और उन्हें ढककर रखें। पानी को जमा न होने दें ताकि मच्छर उसमें अंडे न दे सकें।

मच्छरदानी और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें

रात में मच्छरदानी में सोना और दिन में मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे लगाना चाहिए, ताकि मच्छरों के काटने से बचा जा सके।

पूरे कपड़े पहनें

गर्मी हो या बरसात, हल्के लेकिन लंबे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरी तरह ढकें। इससे मच्छर आसानी से काट नहीं पाते और संक्रमण से बचाव होता है।

घर और मोहल्ले में साफ-सफाई रखें और नगरपालिका से समय-समय पर फॉगिंग करवाएं, जिससे मच्छर मरें और मलेरिया का खतरा कम हो जाए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com