Covid-19: रैपिड एंटीजन टेस्ट कराते समय ध्यान रखें ये बातें

By Deepak Kumar
27 May 2025, 09:00 IST

कोविड-19 की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट एक आसान और तेज तरीका है, जिससे आप घर बैठे ही संक्रमण का पता लगा सकते हैं। हालांकि, सही रिजल्ट पाने के लिए इस टेस्ट को करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

किट की एक्सपायरी जरूर जांचें

टेस्ट से पहले किट की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। एक्सपायर्ड किट से गलत नतीजे आ सकते हैं। किट खरीदते वक्त सतर्क रहें और टेस्ट करते समय ग्लव्स जरूर पहनें।

सैंपल लेने का सही तरीका

नाक से सैंपल लेते वक्त कॉटन बड को 4–5 बार, 15 सेकंड तक घुमाएं। सैंपल लेने से पहले 10 मिनट तक कुछ न खाएं-पिएं और जल्दबाजी बिल्कुल न करें।

सॉल्यूशन में मिलाएं सैंपल

सैंपल को किट में दिए सॉल्यूशन में 5–6 बार अच्छे से मिलाएं। फिर कॉटन बड को सॉल्यूशन में ही छोड़ दें। ट्यूब बंद करके 4 बूंदें टेस्ट स्लॉट में डालें।

ऐप पर जानकारी भरें

किट से जुड़ी मोबाइल ऐप में जानकारी भरें और ड्रॉप डालते ही 15 मिनट का टाइमर शुरू करें। ऐप फोटो लेकर रिजल्ट दिखाएगी।

रिजल्ट पढ़ना सीखें

अगर एक लाइन साफ और दूसरी हल्की है, तो भी आप पॉजिटिव हैं। एक ही लाइन आए तो नेगेटिव। हल्की सी दूसरी रेखा भी कोविड संक्रमण का संकेत हो सकती है।

पॉजिटिव हैं तो क्या करें?

अगर रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव है, तो खुद को आइसोलेट करें। आरटी-पीसीआर की जरूरत नहीं। 15 दिन बाद दोबारा टेस्ट करें और लक्षणों पर नजर रखें।

नेगेटिव पर लक्षण दिखें तो?

अगर रैपिड टेस्ट नेगेटिव आए लेकिन लक्षण बने रहें, तो आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूर कराएं। कई बार शुरुआती स्टेज में एंटीजन टेस्ट सही रिजल्ट नहीं देता।

घर पर टेस्ट करना सुविधाजनक है, लेकिन सावधानी जरूरी है। सभी स्टेप्स को सही से फॉलो करें ताकि नतीजे सटीक हों और संक्रमण को समय रहते रोका जा सके। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com